मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का जश्न मना रही है. वहीं, खबर आ रही हैं कि आलिया नितेश तिवारी की हिंदू एपिक रामायण से बाहर हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिजी शेड्यूल के कारण आलिया इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकीं. वह फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए बातचीत कर रही थीं. रिपोर्ट की मानें तो इसमें उनके रियल लाइफ हसबैंड रणबीर कपूर भी है, जो राम के रूप में नजर आ सकते हैं वहीं, कन्नड़ स्टार यश रावण का किरदार निभा सकते हैं.
खबर थी कि आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बाद नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू करेंगीं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि फिल्म की शूटिंग में अभी देरी है. रिपोर्ट की मानें तो प्रोडक्शन टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें सारे डिटेल सही मिलें.
मीडिया को रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर भगवान 'राम' की भूमिका निभाते दिखेंगे. वहीं, आलिया भट्ट, जो माता सीता का किरदार में नजर आने वाली थी, अब इसका हिस्सा नहीं हैं. आलिया भट्ट के बाद इस किरदार के लिए किस एक्ट्रेस को चुना जाएगा, इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं है. बताया जा रहा कि तारीख संबंधित समस्याओं के कारण कोलैबोरेशन नहीं हो सका, जिसके वजह से आलिया ने इस प्रोजेक्ट से अपना नाम बाहर कर लिया. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक ऐसी कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है. केजीएफ स्टार यश अभी भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं. इसमें वह रावण का किरदार निभा सकते हैं. पहले ऐसी अफवाहें आई थीं कि यश ने फिल्म छोड़ दी है.
जुलाई में नितेश तिवारी से उनकी फिल्म की कास्ट के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने न तो रणबीर, आलिया और यश को कास्ट करने की पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया. उन्होंने बस इतना कहा कि वह जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे.