मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हबी रणबीर कपूर के साथ वेकेशन पर निकलीं और वह हाल ही में वापसी की हैं. हालांकि, लगता है कि गंगूबाई सुंदरी का दिल अभी भी हॉलिडे डेस्टिनेशन पर ही है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन से कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर की है, जिसे उन्हें शानदार कैप्शन से सजाया है. स्विम सूट से लेकर कूल आउटफिट में आलिया बेहद खिली-खिली नजर आ रही हैं. यहां देखिए लेटेस्ट तस्वीरें.
बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार मिरर सेल्फीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'कई मूड और लाखों मिरर सेल्फीज'. इस कड़ी में आलिया भट्ट समुद्र तट के किनारे से ली गई कई सुंदर सीन्स की झलक भी दिखाई. सेल्फी में कभी मुस्कुराती तो कभी पोज देतीं आलिया हर लुक में कमाल की लग रही हैं. शेयर्ड तस्वीरों में आलिया लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं. इससे पहले हाल ही में आलिया ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई थी. शेयर्ड तस्वीरों में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों के साथ उनकी लाडली राहा भी है.
न्यू ईयर सेलिब्रेट कर लौटीं आलिया पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ (शुक्रवार) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 'जिगरा' में नजर आएंगी. फिल्म को आलिया भट्ट का प्रोडक्शन हाउस और धर्मा प्रोडक्शन मिलकर प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं. वहीं, फिल्म का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं. फिल्म के बारे में और भी डिटेल्स का इंतजार है.