मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वह प्यारी सी मुस्कान के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें खिली हुई धूप उनकी शाइन को बढ़ाती नजर आ रही है. गुड न्यूज सुनाने के बाद यह उनकी पहली तस्वीर है, जिसे उन्होंने फैंस के लिए पोस्ट किया है. बता दें कि आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद फैंस रणबीर कपूर और आलिया को शुभकामनाएं भेज रहे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि आलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरों के साथ दिलचस्प कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'अपने साथ टहलने से कुछ भी नहीं हो सकता, कुछ भी फिक्स नहीं है.' आलिया की तस्वीरों पर कई फैंस ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कहा- मिठाई कब खिला रही हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा, आपकी मुस्कान महत्वपूर्ण है. आलिया भट्ट लंदन में 'गैल गैडोट' के साथ पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
आगे बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि, 'आपके प्यार से हम गदगद हैं, हमने एक-एक के बधाई संदेश को पढ़ने की पूरी कोशिश की है, मैं कहना चाहती हूं कि हमारी जिंदगी के इस बड़े पल को आपके प्यार और आशीर्वाद के साथ सेलिब्रेट करने में बहुत ही स्पेशल फील हुआ है. एक-एक का दिल से धन्यवाद'. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, मौनी रॉय और डायना पेंटी समेत कई ने आलिया को बधाई दी थी.