हैदराबाद : बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर बीते दिन नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. यहां उनको एक फैशन शो में देखा गया. एक्टर ने यहां ब्लैक आउटफिट में जमकर अपना स्टाइल दिखाया. रणबीर कपूर का यहां ब्लैक शेरवानी में शानदार अवतार देखने को मिला. इस शो में रणबीर कपूर का न्यू हेयरस्टाइल भी टॉक ऑफ द टाउन रहा. वहीं, रणबीर का ऑल ओवर स्टाइल रैंप पर देखने वालों का दिल जीत रहा था. दरअसल, रणबीर कपूर को इंडिया काउचर वीक 2023 में फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के 'धूप छाव' कलेक्शन के आउटफिट में देखा गया.
आलिया भट्ट को हॉट लगा स्टार हसबैंड का लुक
सोशल मीडिया पर अब रणबीर का वीडियो चारों ओर छाया हुआ है और एक्टर के फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, आलिया भट्ट ने भी अपने स्टार हसबैंड की एक तस्वीर शेयर कर उनपर जमकर प्यार बरसाया, जिसके लिए वह ट्रोल भी हो रही हैं. दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने स्टार हसबैंड के इस लुक पर हॉट इमोजी शेयर किया था.
फैंस ने किया ट्रोल
अब कुछ फैंस एक्टर के इस नए हेयरस्टाइल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ रणबीर के इस पूरे लुक पर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे हैं जो लिख रहे हैं, कितना बकवास लुक है और एक ने लिखा है, उर्फी जावेद का डिजाइनर इससे अच्छा है. एक ने लिखा है, रणबीर को रणवीर सिंह से दूर रखो, उन्हें वैसा मत बनाओ.