ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt: ब्रांड के पीछे की 'कहानी' मुझे Attract करती है, पैसा नहीं: आलिया भट्ट - मिशन स्टार्ट अब

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बुधवार को प्राइम वीडियो के 'मिशन स्टार्ट अब' के लॉन्च इवेंट में पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पैसा नहीं बल्कि ब्रांड के पीछे की 'कहानी' अट्रैक्ट करती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:58 PM IST

नयी दिल्ली: अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता आलिया भट्ट ने बुधवार को कहा कि जब किसी व्यावसायिक विचार को समर्थन करने की बात आती है, तो ब्रांड के पीछे की 'कहानी' उन्हें आकर्षित करती है, पैसा नहीं.

आलिया प्राइम वीडियो के 'मिशन स्टार्ट अब' के लॉन्च इवेंट के मौके पर दिल्ली आई थीं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय के साथ साझेदारी में यह व्यापार आधारित वेब सीरीज बनाई गयी है. बच्चों के परिधान ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' की संस्थापक ने कहा कि वह हमेशा सबसे पहले कहानी कहने वाली ही रहेंगी. उन्होंने 2021 में अपना प्रोडक्शन बैनर 'इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स' शुरू किया था.

उन्होंने यहां कार्यक्रम में कहा, 'पैसे की बात नहीं है. मुझे किसी ब्रांड में निवेश के लिए, उसका समर्थन या उसे बनाने के लिए पैसा आकर्षित नहीं करता. मुझे कहानी आकर्षित करती है. मैं सबसे पहले कहानीकार हूं. हमेशा कहानी पहले होती है.' आलिया ने अपने एक नये ब्रांड की योजना के बारे में भी बताया जिसमें खिलौने, देखभाल की सामग्री आदि होगी.

'मिशन स्टार्ट अब' के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वेब श्रृंखला की कहानियां उन्हें चौंकाएंगी और प्रेरित करेंगी. यह सात एपिसोड की श्रृंखला है जिसमें ऐसे उद्यमियों के बारे में दिखाया जायेगा जिन्होंने सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने की क्षमता वाले ऐसे नवाचारों पर ध्यान केंद्रित किया जो भारत के लिए गढ़े गये हों.

समारोह में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद, प्राइम वीडियो के भारत के निदेशक सुशांत श्रीराम, अमेजॉन इंडिया के सार्वजनिक नीति के उपाध्यक्ष चेतन कृष्णस्वामी और प्राइम वीडियो की प्रमुख (इंडिया ऑरिजिनल्स) अपर्णा पुरोहित ने भाग लिया.

(पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें:

नयी दिल्ली: अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता आलिया भट्ट ने बुधवार को कहा कि जब किसी व्यावसायिक विचार को समर्थन करने की बात आती है, तो ब्रांड के पीछे की 'कहानी' उन्हें आकर्षित करती है, पैसा नहीं.

आलिया प्राइम वीडियो के 'मिशन स्टार्ट अब' के लॉन्च इवेंट के मौके पर दिल्ली आई थीं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय के साथ साझेदारी में यह व्यापार आधारित वेब सीरीज बनाई गयी है. बच्चों के परिधान ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' की संस्थापक ने कहा कि वह हमेशा सबसे पहले कहानी कहने वाली ही रहेंगी. उन्होंने 2021 में अपना प्रोडक्शन बैनर 'इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स' शुरू किया था.

उन्होंने यहां कार्यक्रम में कहा, 'पैसे की बात नहीं है. मुझे किसी ब्रांड में निवेश के लिए, उसका समर्थन या उसे बनाने के लिए पैसा आकर्षित नहीं करता. मुझे कहानी आकर्षित करती है. मैं सबसे पहले कहानीकार हूं. हमेशा कहानी पहले होती है.' आलिया ने अपने एक नये ब्रांड की योजना के बारे में भी बताया जिसमें खिलौने, देखभाल की सामग्री आदि होगी.

'मिशन स्टार्ट अब' के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वेब श्रृंखला की कहानियां उन्हें चौंकाएंगी और प्रेरित करेंगी. यह सात एपिसोड की श्रृंखला है जिसमें ऐसे उद्यमियों के बारे में दिखाया जायेगा जिन्होंने सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने की क्षमता वाले ऐसे नवाचारों पर ध्यान केंद्रित किया जो भारत के लिए गढ़े गये हों.

समारोह में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद, प्राइम वीडियो के भारत के निदेशक सुशांत श्रीराम, अमेजॉन इंडिया के सार्वजनिक नीति के उपाध्यक्ष चेतन कृष्णस्वामी और प्राइम वीडियो की प्रमुख (इंडिया ऑरिजिनल्स) अपर्णा पुरोहित ने भाग लिया.

(पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.