मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने रिलीज के केवल पांच दिनों में भारत में 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 11.10 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. वहीं, रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन लंबी छलांग लगाते हुए 50 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच गई. फिल्म ने बीते रविवार को सबसे ज्यादा कमाई की. रिलीज के पांच दिन के बाद करण जौहर की फिल्म का टोटल कलेक्शन 60 करोड़ से ज्यादा हो गया है. अब फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है.
फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 11.10 करोड़ रुपये, पहले शनिवार (29 जुलाई) को 16.05 करोड़ रुपये, पहले रविवार (30 जुलाई) को 18.75 करोड़ रुपये, सोमवार (31 जुलाई) को 7.02 करोड़ रुपये और मंगलवार (1 अगस्त) को लगभग 7.25 करोड़ रुपये कमाए.
ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, मंगलवार को हिंदी शो में फिल्म की कुल थिएटर ऑक्यूपेंसी 18.75 प्रतिशत थी. वहीं, एक बार फिर फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ नीचे गिरा है. रिलीज के छठे दिन फिल्म ने लगभग 6.50 करोड़ ही कमा पाई है. इन 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टोटल कलेक्शन लगभग 66.72 करोड़ तक पहुंच गया है.
करण जौहर की नई फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी है. धर्मेंद्र और शबाना आजमी को लंबे समय के बाद रोमांस करते हुए देखा गया. फिल्म से धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिप लॉक सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी.