हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के आखिरी ट्राईमेस्टर में चल रही हैं. आलिया भट्ट बहुत जल्द अपने फैंस को गुडन्यूज देने वाली हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने पहले बच्चे की स्वागत की जोरों से तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तीनों बेहद खुश नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट ने इस तस्वीर को शेयर कर एक अजीब कैप्शन भी दिया है. वहीं, बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन इस तस्वीर अपना ऐसा रिएक्शन दिया है.
अजीब महिलाओं के साथ आलिया का पोस्ट
आलिया भट्ट ने कुछ ही देर पहले ही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आलिया, शाहीन और उनकी मां सोनी कैजुअल लुक में दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर आलिया ने लिखा है, 'अद्भुत अजीब महिलाओं के साथ प्रशंसा पोस्ट'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिग बी की बेटी ने किया ये कमेंट
आलिया के इस पोस्ट पर सोनी राजदान ने तीन रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने इस तस्वीर पर 'लवली' कमेंट किया है. कुछ ही देर में आलिया की इस तस्वीर को 4 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है.
कब होगी आलिया भट्ट की डिलीवरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट की डिलीवरी डेट सामने आ गई है. आलिया के बच्चे की जन्म की तारीख को आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट से खास कनेक्शन बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट 20 से 30 नवंबर के बीच अपने पहले बच्चे को जन्म दे देंगी.
इन दिनों को आलिया की बहन शाहीन से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें 28 नवंबर को शाहीन का बर्थडे है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 10 दिनों के बीच किसी भी दिन आलिया मां बन सकती हैं.
आलिया भट्ट की गोद भराई का प्रोग्राम भी हो चुका है. इससे पहले कपल परिवार संग मिलकर दिवाली सेलिब्रेट की थी.आलिया और रणबीर कपूर ने बीती 27 जून को एक पोस्ट में बताया था कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल के फैंस को अब उनके पेरेंट्स बनने का इंतजार है. आलिया और रणबीर कपूर ने तकरीबन तीन से चार साल तक डेट करने के बाद इस साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी.
ये भी पढे़ं : VIDEO : मां से चंपी का आनंद ले रहे थे विक्की कौशल, पत्नी कैटरीना कैफ ने ऐसे किया रिएक्ट