मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की पहली झलक शेयर की. एक्टर की यह फिल्म साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 54 वर्षीय एक्टर ने 'राम सेतु' का टीजर शेयर कर शानदार कैप्शन में रिलीज डेट का खुलासा किया है. वहीं, पहली झलक में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और सत्यदेव नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'राम सेतु की पहली झलक...सिर्फ आपके लिए, इसे बहुत प्यार से बनाया है, आशा है आपको पसंद आएगी.' फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि पहली झलक जोश से भरी दिख रही है. तस्वीर का बैकग्राउंड रहस्यमयी ऐतिहासिकता से भरा पड़ा है. यह एक्शन-एडवेंचर ड्रामा एक पुरातत्वविद् की कहानी है जो पौराणिक राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करने के लिए निकलता है. यह एक ऐसी कहानी को सामने लाएगा जो भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की गहराई में है.
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित और अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित फिल्म में अक्षय के साथ 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव और नुसरत भरुचा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'थैंक गॉड' के साथ हॉर्न बजाएगी. अजय की फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होनी है. रिलीज के बाद फिल्म अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी उपलब्ध होगी.
आगे बता दें कि 'राम सेतु' ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय, जैकलीन और अन्य के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजी थी, जिसमें पिछले महीने के अंत में फिल्म के निर्माता भी शामिल थे. इस संबंध में स्वामी ने ट्विटर पर भी लिखा था, 'मुंबई सिनेमा की दीवारों में मिथ्याकरण और हेराफेरी करने की बुरी आदत है. इसलिए उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकार सिखाने के लिए, मैंने सत्य सभरवाल एड के माध्यम से एक्टर के साथ ही अन्य 8 लोगों को लीगल नोटिस भेजा है.'
यह भी पढ़ें- 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को जमानत, अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को