मुंबई: अक्षय कुमार अपनी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ओएमजी 2' का टीजर जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर टीज़र घोषणा के साथ अपने किरदार का एक दिलचस्प वीडियो फैंस के सामने पेश किया, जिसमें बताया गया है कि ओएमजी-2 का टीजर इसी हफ्ते रिलीज किया जाएगा.
अक्षय कुमार ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो साझा किया है. वीडियो में अक्षय अपने माथे पर राख, नीले रंग का पेंट और गले में मोतियों का हार और घुटनों तक लंबी जटाएं लगाए 'हर हर महादेव' का नारा लगाते हुए लोगों की भीड़ के बीच से गुजरते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ओएमजी-2 का टीजर OMG 2 Teaser 11 जुलाई को रिलीज होगा. वहीं, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में.'
जैसे ही फिल्म के टीजर की घोषणा की गई, वैसे ही खिलाड़ी कुमाक के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. पोस्ट पर 'शरारा गर्ल' अस्मिता शेट्टी, हुमा कुरेशी, सिंगर हंसराज रघुवंशी ने भी रिएक्ट किया है. सिंगर ने कमेंट कर 'जय शंकर' लिखा है. वहीं, अन्य फैंस ने कमेंट सेक्शन में 'हर हर महादेव' लिखा है.
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म में वकील का किरदार निभा रहीं यामी गौतम का पोस्टर रिलीज किया था. अमित राय की निर्देशित, 'ओह माई गॉड 2' परेश रावल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का सीक्वल है. फिल्म में अक्षय ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. फिल्म में अक्षय कुमार और यामी गौतम के अलावा पंकज त्रिपाठी भी हैं. 'ओएमजी 2', सनी देओल की आगामी सीक्वल 'गदर 2' को टक्कर देने के लिए 11 अगस्त को सिनेमाघरों में उतेरगी.
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक भी है, जो 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में राधिका मदान और परेश रावल भी मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे.