मुंबई: अक्षय कुमार हमेशा अपने फैंस को कुछ सरप्राइज देते ही रहते हैं. इस बार भी अक्षय कुमार ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने फैंस को नया तोहफा दिया है. खिलाड़ी ने अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' की झलक दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी किया है, जिसके बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है. 59 सेकंड के टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 'मिशन रानीगंज' के पहली झलक से ही लोग सिनेमा देखने के लिए एक्साइटेड होते दिख रहे है. 'मिशन रानीगंज' के टीजर के एक सीन में दिखाए गए अक्षय कुमार पर लोग फिदा हो गए है. अक्षय कुमार के इस टीजर को देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि एक लंबे समय के बाद अक्षय कुमार की ऐसी कोई फिल्म को देखने को मिलेगी. सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्वीट कर रहे अक्षय कुमार इज बैक.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्या है ऐसा टीजर में?
फिल्म के टीजर की शुरुआत रानीगंज के कोयला के खदान से होती है. फिल्म के टीजर में दिखाया जाता है कि 1989 में रानीगंज कोयला खदान में 220 मजदूर फंसे जाते है. ब्लास्ट की वजह से दीवार टूट जाती है वहां पानी भरने लगता है, मजदूर मदद के लिए आवाज लगाते है लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं सुनता है. इसके बाद वहां को माइनिंग इंजीनियर जो की जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार), हर एक मजदूर को सही सलामत बाहर निकालने काल प्रण लेते हैं.
क्या एक सीन से हिट होगा फिल्म?
फिल्म के टीजर में एक सीन दिखाया गया है जिसमें पीछे से आवाज आती है जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल फिर अक्षय कुमार की एंट्री होती है. यूजर्स का कहना है कि फिल्म को हिट कराने के लिए ये एक सीन ही काफी है. फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, रवि किशन भी है. टीजर में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, रवि किशन की भी झलक दिखाई गई है. फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ही भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग और सनी देओल के बाटा की फिल्म दोनों भी रिलीज होगी.