ETV Bharat / entertainment

'हेरी फेरी-3' के बाद अक्षय कुमार ने अब इस फिल्म से किया किनारा, सामने आई ये वजह - अक्षय कुमार और आनंद एल रॉय

अक्षय कुमार ने खुद की फिल्म 'रक्षा-बंधन' फेम डायरेक्टर आनंद एल रॉय की अगली फिल्म से किनारा कर लिया है. आइए जानते हैं अक्षय कुमार ने आखिर कौनसी फिल्म से और क्यों पैर पीछे खींच लिए.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 1:47 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए बीता साल 2022 प्रोफेशनली बिल्कुल भी शुभ नहीं रहा. बीते साल अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' छोड़कर सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई. बीते साल ही अक्षय कुमार ने आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी :3' से किनारा कर लिया था. अब साल 2023 की शुरुआत में अक्षय ने फैंस को एक बार फिर चौंका दिया है. दरअसल, एक्टर ने अपनी एक और फिल्म 'गोरखा' से किनारा कर लिया है. आइए जानते हैं क्यों?

अक्षय कुमार ने क्यों छोड़ी फिल्म?

बता दें, अक्टूबर 2021 को अक्षय कुमार ने फिल्म 'गोरखा' का एलान किया था. अक्षय ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी जारी किया था. अक्षय द्वारा छोड़ा गया यह प्रोजेक्ट भारतीय सेना (5वीं गोरखा राइफल्स) के गोरखा रेजिमेंट के एक बड़े अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक है. इस प्रोजेक्ट को अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के डायरेक्टर आनंद एल रॉय बना रहे हैं. अब अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट से अपने पैर पीछे खींच लिये हैं.

हालांकि अक्षय कुमार के इस फिल्म को छोड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक्टर के फिल्म छोड़ने की वजह में कुछ बातें सामने आई हैं. मीडिया की मानें तो अक्षय कुमार सेना का बहुत सम्मान करते हैं और वह ऐसी किसी कहानी से नहीं जुड़ना चाहते हैं, जिसमें किसी भी तरह का कोई विरोधाभास और संदेह हो. एक्टर के फिल्म छोड़ने की यही वजह बताई जा रही है.

क्यों छोड़ी थी हेरा-फेरी: 3?

बता दें, बीते साल अक्षय कुमार के आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी 3' छोड़ने की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. वहीं, फिल्म 'हेरा-फेरी' सीरीज के दमदार कलाकार परेश रावल ने ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए फिल्म में 'भूल-भुलैया-2' फेम अभिनेता कार्तिक आर्यन की एंट्री कंफर्म की थी.

इसके बाद कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार ने कम फीस और फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट ना होने पर फिल्म छोड़ दी है, लेकिन इसके बाद यह भी खबर आई थी कि 'हेरा फेरी' के मेकर्स अक्षय कुमार को फिल्म में लाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को विश किया बर्थडे, 'पठान' से शेयर किया एक्ट्रेस का धांसू पोस्टर

हैदराबाद : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए बीता साल 2022 प्रोफेशनली बिल्कुल भी शुभ नहीं रहा. बीते साल अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' छोड़कर सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई. बीते साल ही अक्षय कुमार ने आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी :3' से किनारा कर लिया था. अब साल 2023 की शुरुआत में अक्षय ने फैंस को एक बार फिर चौंका दिया है. दरअसल, एक्टर ने अपनी एक और फिल्म 'गोरखा' से किनारा कर लिया है. आइए जानते हैं क्यों?

अक्षय कुमार ने क्यों छोड़ी फिल्म?

बता दें, अक्टूबर 2021 को अक्षय कुमार ने फिल्म 'गोरखा' का एलान किया था. अक्षय ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी जारी किया था. अक्षय द्वारा छोड़ा गया यह प्रोजेक्ट भारतीय सेना (5वीं गोरखा राइफल्स) के गोरखा रेजिमेंट के एक बड़े अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक है. इस प्रोजेक्ट को अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के डायरेक्टर आनंद एल रॉय बना रहे हैं. अब अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट से अपने पैर पीछे खींच लिये हैं.

हालांकि अक्षय कुमार के इस फिल्म को छोड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक्टर के फिल्म छोड़ने की वजह में कुछ बातें सामने आई हैं. मीडिया की मानें तो अक्षय कुमार सेना का बहुत सम्मान करते हैं और वह ऐसी किसी कहानी से नहीं जुड़ना चाहते हैं, जिसमें किसी भी तरह का कोई विरोधाभास और संदेह हो. एक्टर के फिल्म छोड़ने की यही वजह बताई जा रही है.

क्यों छोड़ी थी हेरा-फेरी: 3?

बता दें, बीते साल अक्षय कुमार के आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी 3' छोड़ने की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. वहीं, फिल्म 'हेरा-फेरी' सीरीज के दमदार कलाकार परेश रावल ने ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए फिल्म में 'भूल-भुलैया-2' फेम अभिनेता कार्तिक आर्यन की एंट्री कंफर्म की थी.

इसके बाद कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार ने कम फीस और फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट ना होने पर फिल्म छोड़ दी है, लेकिन इसके बाद यह भी खबर आई थी कि 'हेरा फेरी' के मेकर्स अक्षय कुमार को फिल्म में लाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को विश किया बर्थडे, 'पठान' से शेयर किया एक्ट्रेस का धांसू पोस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.