ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार ने शुरू की अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग, पढे़ं पूरी खबर - Vedat Marathe Veer Daudale Saat

अक्षय कुमार ने मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 11:00 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग मंगलवार (6 दिसंबर) को शुरू कर दी है. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अक्षय कुमार की मौजूदगी में महेश मांजरेकर ने इस मेगा फिल्म की घोषणा की थी. फिल्म के लॉन्च पर अक्षय कुमार ने बताया था कि उनसे राज ठाकरे ने जोर देकर कहा था कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएं. इस फिल्म मे अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का अहम रोल अदा करने जा रहे हैं. शूटिंग शुरू करने की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. अक्षय ने इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की है.

अक्षय कुमार ने मांगा आशीर्वाद

अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वह इस मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. अक्षय ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, आज मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है, मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा, आशीर्वाद बनाए रखियेगा'.

टीजर भी हो चुका है रिलीज

बता दें, मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' का एनिमेटेड टीजर पहले रिलीज हो चुका है. अक्षय कुमार इस फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. इसी दौरान फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया था.

गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा 'बिग बॉस मराठी' फेम जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे और विशाल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, महेश मांजरेकर के बेटे सत्य मांजरेकर को भी इस फिल्म में बड़ा रोल मिला है. सत्य फिल्म में दत्ताजी पेज का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म की कहानी सात मराठा वीरों की है, जिसमें से एक मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज भी हैं, जिनका किरदार खुद अक्षय कुमार निभा रहे हैं.

हिंदी में रिलीज होगी फिल्म?

'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' को लेकर चर्चा है कि यह फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : FIFA World Cup फाइनल में बजेगा भारत का डंका, दीपिका पादुकोण को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग मंगलवार (6 दिसंबर) को शुरू कर दी है. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अक्षय कुमार की मौजूदगी में महेश मांजरेकर ने इस मेगा फिल्म की घोषणा की थी. फिल्म के लॉन्च पर अक्षय कुमार ने बताया था कि उनसे राज ठाकरे ने जोर देकर कहा था कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएं. इस फिल्म मे अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का अहम रोल अदा करने जा रहे हैं. शूटिंग शुरू करने की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. अक्षय ने इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की है.

अक्षय कुमार ने मांगा आशीर्वाद

अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वह इस मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. अक्षय ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, आज मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है, मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा, आशीर्वाद बनाए रखियेगा'.

टीजर भी हो चुका है रिलीज

बता दें, मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' का एनिमेटेड टीजर पहले रिलीज हो चुका है. अक्षय कुमार इस फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. इसी दौरान फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया था.

गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा 'बिग बॉस मराठी' फेम जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे और विशाल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, महेश मांजरेकर के बेटे सत्य मांजरेकर को भी इस फिल्म में बड़ा रोल मिला है. सत्य फिल्म में दत्ताजी पेज का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म की कहानी सात मराठा वीरों की है, जिसमें से एक मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज भी हैं, जिनका किरदार खुद अक्षय कुमार निभा रहे हैं.

हिंदी में रिलीज होगी फिल्म?

'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' को लेकर चर्चा है कि यह फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : FIFA World Cup फाइनल में बजेगा भारत का डंका, दीपिका पादुकोण को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Last Updated : Dec 6, 2022, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.