हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' उन स्टार्स में से एक हैं, जो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के हत्थे चढ़ते हैं. फिलहाल अक्षय कुमार अपने पान मसाला विज्ञापन से लोगों के ताने सुन रहे हैं, हालांकि एक्टर ने इस बाबत एक पोस्ट कर सफाई दे दी है. पान मसाला के अपने नए विज्ञापन में अक्षय एक बार फिर शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ दिख रहे हैं. खैर, अक्षय ने सोशल मीडिया पर इस मामले को रफा-दफा कर दिया है. अब अक्षय कुमार उस बात पर भड़क गए हैं, जिसमें उन्हें मोदी भक्त कहा गया है. वहीं, अक्षय कुमार ने भी यूजर्स को करारा जवाब दे दिया है. इसी के साथ एक्टर ने शाहरुख खान संग अपनी विचारधारा ना मिलने वाले यूजर्स के कमेंट्स को भी खारिज कर दिया है.
अक्षय ने लिया था पीएम मोदी का इंटरव्यू
बता दें, साल 2019 में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का गैर-राजनीतिक इंटरव्यू लिया था. यह इंटरव्यू साल 2019 के आम चुनाव से पहले लिया गया था. इस इंटरव्यू के बाद से अक्षय कुमार कई लोगों की नजरों से उतर गए थे. आज भी अक्षय कुमार को पीएम मोदी का प्रेमी बताया जाता है. हाल ही में अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू से जुड़े सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
मोदी भक्त कहने पर भड़के अक्षय
मोदी भक्त कह जाने पर अक्षय ने कहा, 'ऐसा नहीं है, कांग्रेस के दौर में भी मैंने कई फिल्में बनाई और रिलीज की हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है, मैंने फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर कई फिल्में की हैं, यहां तक कि मैंने कई देशभक्ति फिल्में भी की हैं, इतना ही नहीं मैंने कई बायोपिक भी की है, जिसमें छिपे हुए रियल हीरो को मैंने पर्दे पर उतारा है.
बता दें, इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म मिशन रानीगंज से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह इंजीनियर और रियल हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार कर रहे हैं, जिन्होंने एक माइन के अंदर जाकर अपनी जान पर खेलकर 60 से ज्यादा मजदूरों की जान बचाई थी.