मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी भईया अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. वहीं, अक्षय ने डायरेक्टर करण जौहर को अपना मामाजी बताया है. कमाल की बात है कि अक्षय ने करण जौहर संग अपने मजाकिया रिलेशन को मजाकिया अंदाज में समझाया भी है. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी पिछली फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन में तेजी से जुट गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है. इस दौरान अक्षय टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे, जहां पर उनके और फिल्ममेकर करण जौहर के रिश्ते पर सवाल किया गया. आगे बता दें कि इस सवाल पर अक्षय हंस दिए और बोले- करण मेरे मामा हैं. दरअसल, उनसे पूछा गया कि करण, आलिया भट्ट को बेटी और वरुण धवन को बेटा मानते हैं, तो आपके साथ उनका कैसा रिश्ता है. अक्षय ने जवाब देते हुए कहा- 'मैं उनके साथ चार फिल्में कर चुका हूं और इस हिसाब से वह मेरे मामाजी हुए. मेरे उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. अभी आने से पहले ही मैं उनके संग बात करके आ रहा हूं.'
अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. इससे पहले एक्टर ने फिल्म से जुड़े पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. इस साल अभी कई और फिल्में रिलीज होनी हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था. अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से चैलेंज लिया है. बता दें, ये दोनों ही फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
वहीं, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'रक्षा बंधन' अगस्त में रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय के पास कई और भी प्रोजेक्ट हैं जिनमें गोरखा, ओएमजी 2, सोरारई पोटरु, रामसेतु हैं.
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Trailer OUT: 'रक्षाबंधन' के ट्रेलर में दिखा भाई-बहन के बीच बेशुमार प्यार