ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar : कमाने में सबसे बड़ा 'खिलाड़ी' निकला 'बॉस', तीनों खान समेत रजनीकांत-प्रभास को भी पछाड़ा - अक्षय कुमार मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर

Akshay Kumar : अक्षय कुमार को लेकर एक आंकड़ा सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अक्षय इंडियन सिनेमा के मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर साबित हुए हैं. एक्टर की फिल्मों ने 4 हजार करोड़ से ज्यादा और उन्होंने खुद अब तक 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

Akshay Kumar
कमाने में सबसे बड़े खिलाड़ी निकले अक्षय कुमार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 2:01 PM IST

हैदराबाद : साल में 6 से 7 फिल्में करने वाले एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अपनी हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 से बड़े पर्दे पर छाए खिलाड़ी अब भारत के सबसे ज्यादा सक्सेसफुल एक्टर बन गए हैं. अक्षय कुमार ने कमाई के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अब एक आंकड़ा सामने आया है, जिसमें अक्षय कुमार और उनकी फिल्म की कमाई ने सबको चौंका दिया है. अक्षय कुमार इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट ग्रॉसिंग एक्टर बन चुके हैं. अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार बन गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने बीते 15 सालों में कमाई के मामले में बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, प्रभास और कमल हासन को भी पछाड़ने में कामयाब रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की सभी फिल्मों ने 2023 तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अबतक 4,834 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इन फिल्मों का साल 2023 तक ग्रॉस कलेक्शन 6 हजार करोड़ रुपये का बैठता है.

हालांकि अक्षय कुमार की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया है, फिर भी खिलाड़ी ने 126 फिल्मों में 250 मिलियन डॉलर की कमाई की है. वहीं, अक्षय कुमार ने अबतक वर्ल्डवाइड 8 हजार करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.

तीनों खान और साउथ स्टार्स को कैसे पछाड़ा ?

जानकार हैरानी होगी कि अक्षय कुमार इस लिस्ट में सबसे आगे कैसे आ गए, जबकि उनकी किसी भी फिल्म ने आज तक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया है. वहीं, शाहरुख, आमिर, सलमान, रजनीकांत और प्रभास की कई फिल्में 400 करोड़ के आंकड़े का आसानी से पार कर चुकी हैं. बता दें, अक्षय कुमार एक साल में थोक के हिसाब से फिल्में करते हैं. 15 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है, जब 100 करोड़ क्लब की शुरुआत हुई थी, तब से आज तक अक्षय कुमार 52, सलमान खान 25, शाहरुख खान 15 और आमिर खान 9 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नजर आए. वहीं, साल 2008 से अब तक रजनीकांत 10 फिल्मों नजर आए है. ऐसे में अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया.

अक्षय की पिछली हिट फिल्में

बता दें, अक्षय कुमार ने 2.0, सूर्यवंशी, मिशन मंगल और एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्में ही इसी दौरान दी हैं. वहीं, साल 2000-07 के बीच अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्में दीं, जिसमें ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म वेलकम भी शामिल है.

अन्य हाइएस्ट ग्रॉसिंग एक्टर्स

अक्षय कुमार के बाद इस लिस्ट में शाहरु खान का नाम है. शाहरुख खान की 65 फिल्मों ने 7 हजार करोड़ रुपये कमाए हैं. हो सकता है कि शाहरुख खान फिल्म जवान और डंकी की रिलीज के बाद अक्षय कुमार को इस लिस्ट में पछाड़ पहले स्थान पर आ जाएं. सलमान खान 7 हजार करोड़ कमाकर लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. सलमान के बाद आमिर खान का नंबर हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रजनीकांत, और कमल हासन 5 हजार करोड़ कमाकर लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, प्रभास, ऋतिक रोशन और थलापति विजय 4 हजार करोड़ कमाने वाले स्टार्स हैं.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 vs OMG 2 Collection Day 16: 16वें दिन 'गदर 2' ने मचाया धमाल, जानें कैसा रहा 'OMG 2' का हाल

हैदराबाद : साल में 6 से 7 फिल्में करने वाले एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अपनी हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 से बड़े पर्दे पर छाए खिलाड़ी अब भारत के सबसे ज्यादा सक्सेसफुल एक्टर बन गए हैं. अक्षय कुमार ने कमाई के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अब एक आंकड़ा सामने आया है, जिसमें अक्षय कुमार और उनकी फिल्म की कमाई ने सबको चौंका दिया है. अक्षय कुमार इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट ग्रॉसिंग एक्टर बन चुके हैं. अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार बन गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने बीते 15 सालों में कमाई के मामले में बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, प्रभास और कमल हासन को भी पछाड़ने में कामयाब रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की सभी फिल्मों ने 2023 तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अबतक 4,834 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इन फिल्मों का साल 2023 तक ग्रॉस कलेक्शन 6 हजार करोड़ रुपये का बैठता है.

हालांकि अक्षय कुमार की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया है, फिर भी खिलाड़ी ने 126 फिल्मों में 250 मिलियन डॉलर की कमाई की है. वहीं, अक्षय कुमार ने अबतक वर्ल्डवाइड 8 हजार करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.

तीनों खान और साउथ स्टार्स को कैसे पछाड़ा ?

जानकार हैरानी होगी कि अक्षय कुमार इस लिस्ट में सबसे आगे कैसे आ गए, जबकि उनकी किसी भी फिल्म ने आज तक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया है. वहीं, शाहरुख, आमिर, सलमान, रजनीकांत और प्रभास की कई फिल्में 400 करोड़ के आंकड़े का आसानी से पार कर चुकी हैं. बता दें, अक्षय कुमार एक साल में थोक के हिसाब से फिल्में करते हैं. 15 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है, जब 100 करोड़ क्लब की शुरुआत हुई थी, तब से आज तक अक्षय कुमार 52, सलमान खान 25, शाहरुख खान 15 और आमिर खान 9 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नजर आए. वहीं, साल 2008 से अब तक रजनीकांत 10 फिल्मों नजर आए है. ऐसे में अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया.

अक्षय की पिछली हिट फिल्में

बता दें, अक्षय कुमार ने 2.0, सूर्यवंशी, मिशन मंगल और एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्में ही इसी दौरान दी हैं. वहीं, साल 2000-07 के बीच अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्में दीं, जिसमें ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म वेलकम भी शामिल है.

अन्य हाइएस्ट ग्रॉसिंग एक्टर्स

अक्षय कुमार के बाद इस लिस्ट में शाहरु खान का नाम है. शाहरुख खान की 65 फिल्मों ने 7 हजार करोड़ रुपये कमाए हैं. हो सकता है कि शाहरुख खान फिल्म जवान और डंकी की रिलीज के बाद अक्षय कुमार को इस लिस्ट में पछाड़ पहले स्थान पर आ जाएं. सलमान खान 7 हजार करोड़ कमाकर लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. सलमान के बाद आमिर खान का नंबर हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रजनीकांत, और कमल हासन 5 हजार करोड़ कमाकर लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, प्रभास, ऋतिक रोशन और थलापति विजय 4 हजार करोड़ कमाने वाले स्टार्स हैं.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 vs OMG 2 Collection Day 16: 16वें दिन 'गदर 2' ने मचाया धमाल, जानें कैसा रहा 'OMG 2' का हाल
Last Updated : Aug 28, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.