मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर 'सीता रामम' के बाद अब अपनी अक्षय कुमार, इमरान हाशमी स्टारर सेल्फी में एक्टिंग का जादू दिखाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस फिल्म में शानदार अंदाज में नजर आएंगी, जिसकी झलक सामने आई है. मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक सेल्फी में एक्ट्रेस की ग्लैमरस झलक देखने के बाद से फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. मृणाल, अक्षय के साथ फिल्म के गाने कुड़िये नी तेरी सॉन्ग में गजब की अंदाज में नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कुड़िये नी तेरी वाइब...में दिखा मृणाल का मस्त अंदाज
बता दें कि फिल्म के गाना आउट हो गया है, जिसका टाइटल कुड़िये नी तेरी वाइब है जो डांस नंबर है. मृणाल ठाकुर गाने में कई शानदार और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने के टीजर को मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा वेरिफाइड KudiyeeNiTeri पर डांस करें और साथ में वाइब को महसूस करें!पूरा गाना अब रिलीज हो गया है. गाने में मृणाल और अक्षय दोनों कई बार देखने वाली अंदाज में नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फरवरी में रिलीज होगी फिल्म
आगे बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' का ट्रेलर फिल्म मेकर्स ने 22 जनवरी को रिलीज कर दिया है. राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म में एक्ट्रेस डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी मुख्य रोल में नजर आएंगी. पहली बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की एक अनूठी कहानी और आकर्षक ऑनस्क्रीन नई जोड़ी के साथ, यह फिल्म इस साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सुपरस्टार और सुपरफैन की है सेल्फी
बता दें कि सेल्फी ट्रेलर में देखा गया है, कि यह फिल्म एक सुपरस्टार (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ऑनस्क्रीन व्यक्तित्व और ड्राइविंग के प्यार के लिए प्रसिद्ध है. यह सब तब शुरू होता है जब वह अपना लाइसेंस खो देता है. जब वह एक मोटर इंस्पेक्टर (इमरान हाशमी) से भिड़ जाता है, जो अभिनेता का फैन होता है तो मामला आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है और कहानी यू टर्न मारता है. सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामूडु ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. मूल मलयालम फिल्म लाल जूनियर द्वारा सची की एक पटकथा से निर्देशित की गई थी.
यह भी पढ़ें: Selfiee Trailer Out: अक्षय-इमरान की सेल्फी का मजेदार ट्रेलर रिलीज, दिखी सुपरस्टार-सुपरफैन की अनोखी कहानी