मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी इस साल अपना 56th बर्थडे मना रहे हैं. इस स्पेशल ओकेशन पर अक्षय ने अपनी सक्सेसफुल वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का अनाउंसमेंट किया है. यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इसे अहमद खान डायरेक्ट करेंगे.
क्रिसमस पर रिलीज होगी 'वेलकम 3'
अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' साल 2024 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. 'वेलकम 3', जिसका नाम 'वेलकम टू द जंगल' है, 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. अक्षय ने अपने बर्थडे पर फैंस को ये खास तोहफा दिया है, 'वेलकम टू द जंगल' को अहमद खान डायरेक्ट और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस करेंगी. वेलकम टू द जंगल कई कलाकारों के साथ बनाई जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इन सितारों के साथ हुई 'वेलकम 3' की धमाकेदार अनाउंसमेंट
अक्षय की वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में अक्षय के साथ कई कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, संजय दत्त, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिज, लारा दत्ता, रवीना टंडन, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, शरीब हाशमी, और कई अन्य कलाकारों के साथ धमाकेदार फिल्म बनाई जा रही है. कई सितारों से सजी यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है.
अक्षय इस साल 56 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी वे काफी फिट हैं, और उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. खिलाड़ी कुमार ने हाल ही में हिट फिल्म 'ओएमजी 2' दी है, इसके बाद एक्टर की पाइपलाइन में 'हाउसफुल 3', बड़े मियां छोटे मियां, सिंघम अगेन, गोरखा, राउडी राठौड़ जैसी फिल्में हैं.