ETV Bharat / entertainment

AK62 : तैयार हो जाइए! अजीत कुमार के बर्थडे पर होगा धांसू अगली फिल्म के टाइटल का एलान - अजीत कुमार बर्थडे

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर के बर्थडे पर उनकी अगली फिल्म के टाइटल का एलान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:17 PM IST

हैदराबाद: सुपरहिट 'थुनिवु' फेम साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के फैंस बड़ी संख्या में हैं, जो कि अपने सुपरस्टार के फिल्म की इंतजार में रहते हैं. इस बीच एके62 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार अजीत कुमार की अगली फिल्म के टाइटल की घोषणा उनके जन्मदिन पर होगी. AK62, 2022 में लाइका प्रोडक्शंस द्वारा घोषित की गई थी, जो तमिल सुपरस्टार के लिए निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म भी है.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक, अजीत स्टारर अपकमिंग फिल्म की 1 मई को उनके जन्मदिन पर टाइटल की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं. एके62 का निर्देशन मगिज थिरुमेनी करेंगे. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा जल्द ही इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. अजीत कुमार की हालिया रिलीज फिल्म थुनिवु ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रही और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस शानदार रहा.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अजीत की 'थुनिवु' पोंगल पर शानदार रिलीज रही. एच विनोथ द्वारा निर्देशित थुनिवु साउथ के सबसे बड़े त्योहार में से एक पोंगल त्योहार के दिन 15 जनवरी 2023 को रिलीज हुई. जाने-माने तमिल निर्देशक एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजीत कुमार कुछ निगेटिव किरदार निभाते नजर आए. फिल्म में मलयालम सिनेमा स्टार मंजू वार्रिएर महिला प्रधान भूमिका निभाती नजर आईं. अब अगली अपकमिंग फिल्म का अजीत के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आज भी मोबाइल नहीं रखते हैं साउथ सुपरस्टार अजीत, वजह जानकर बोल पड़ेंगे- गजब!

हैदराबाद: सुपरहिट 'थुनिवु' फेम साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के फैंस बड़ी संख्या में हैं, जो कि अपने सुपरस्टार के फिल्म की इंतजार में रहते हैं. इस बीच एके62 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार अजीत कुमार की अगली फिल्म के टाइटल की घोषणा उनके जन्मदिन पर होगी. AK62, 2022 में लाइका प्रोडक्शंस द्वारा घोषित की गई थी, जो तमिल सुपरस्टार के लिए निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म भी है.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक, अजीत स्टारर अपकमिंग फिल्म की 1 मई को उनके जन्मदिन पर टाइटल की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं. एके62 का निर्देशन मगिज थिरुमेनी करेंगे. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा जल्द ही इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. अजीत कुमार की हालिया रिलीज फिल्म थुनिवु ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रही और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस शानदार रहा.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अजीत की 'थुनिवु' पोंगल पर शानदार रिलीज रही. एच विनोथ द्वारा निर्देशित थुनिवु साउथ के सबसे बड़े त्योहार में से एक पोंगल त्योहार के दिन 15 जनवरी 2023 को रिलीज हुई. जाने-माने तमिल निर्देशक एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजीत कुमार कुछ निगेटिव किरदार निभाते नजर आए. फिल्म में मलयालम सिनेमा स्टार मंजू वार्रिएर महिला प्रधान भूमिका निभाती नजर आईं. अब अगली अपकमिंग फिल्म का अजीत के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आज भी मोबाइल नहीं रखते हैं साउथ सुपरस्टार अजीत, वजह जानकर बोल पड़ेंगे- गजब!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.