हैदराबाद : वर्ल्डवाइड मोटी कमाई कर रही हालिया हॉलीवुड रिलीज फिल्म 'बार्बी' का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. भारत में विदेशी फिल्म मेकर ग्रेटा गर्विग की फिल्म 'बार्बी' को लेकर लोग बहुत एक्साइटेड हैं और वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स में भी इसका क्रेज देखा जा रहा है. 'बार्बी' बीती 21 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है और तब से कई एक्ट्रेस पिंक आउटफिट में अपना 'बार्बी' लुक फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय का 'बार्बी' अवतार नजर आ रहा है.
बता दें, सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या राय, रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट और करीना कपूर को बार्बी लुक में देखा जा रहा है. फिल्म 'बार्बी' की लीड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी के सीन पर इन बॉलीवुड हसीनाओं के चेहरों को बार्बी लुक में सेट किया गया है.
- What If Barbie Was Made In Bollywood
by u/ShadyKaran in bollywoodmemes " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="What If Barbie Was Made In Bollywood
">
by u/ShadyKaran in bollywoodmemesWhat If Barbie Was Made In Bollywood
by u/ShadyKaran in bollywoodmemes
फैंस ने बताया इस एक्ट्रेस का बार्बी लुक बेस्ट?
एक यूजर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के बार्बी लुक वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, ओह माय गॉड ऐश्वर्या राय और रश्मिका मंदाना बार्बी लुक में मार्गोट से ज्यादा सुंदर दिख रही हैं. एक ने लिखा है, इन सब में ऐश्वर्या बेस्ट है. तीसरी यूजर लिखता है, ऐश के अलावा कोई भी बार्बी लुक में अच्छी नहीं लग रही हैं. वहीं, विश्व सुंदरी ऐश के एक फैन लिखा है, ऐश्वर्या राय हमेशा बार्बी ही रहेंगी'.
बार्बी के बारे में
फिल्म 'बार्बी' को एक्ट्रेस और फिल्ममेकर ग्रेटा गर्विग नहीं बनाया है. यह महिला डायरेक्टर की ऐसी पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की है. बार्बी बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई है और भारत में यह 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.