मुंबई : 'द केरल स्टोरी' का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिन तमिलनाडु के बाद पश्मिच बंगाल सरकार ने भी फिल्म पर अपने यहां रिलीज करने से मना कर दिया है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए इस फिल्म बैन लगा दिया है. वहीं, इससे पहले तमिलनाडु के सिनेमाघरों में भी फिल्म के लिए ताले लटका दिए गए थे. ऐसे में फिल्म को लेकर राजनीति में कलह मच गई है और मामला दिन ब दिन गरमाता जा रहा है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीती 5 मई को रिलीज हुई है और इन पांच दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म के विवाद के बीच फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी अपना ट्वीट जारी किया है.
-
You agree with the film or not, be it propaganda, counter propaganda, offensive or not, to ban it is just wrong. pic.twitter.com/DxNFJC1N4w
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">You agree with the film or not, be it propaganda, counter propaganda, offensive or not, to ban it is just wrong. pic.twitter.com/DxNFJC1N4w
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 9, 2023You agree with the film or not, be it propaganda, counter propaganda, offensive or not, to ban it is just wrong. pic.twitter.com/DxNFJC1N4w
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 9, 2023
अनुराग कश्यप का ट्वीट
पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगने के बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक जारी किया है. अपने ट्वीट में अनुराग ने विचारक वोल्टायर की एक कहावत शेयर की, जिसमें लिखा है, 'मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन, मैं मरते दम तक आपके बोलने के अधिकार की रक्षा करूंगा'. वहीं, अपने इस ट्वीट के कैप्शन में फिल्ममेकर ने लिखा है, 'आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, चाहे वह प्रचार हो, प्रति प्रचार हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है'.
बता दें, इससे पहले विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का सपोर्ट करते हुए इस फिल्म की पूरी टीम को चेताया था और उन्हें सावधान रहने की सलाह दी थी.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैली के दौरान पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ के पुल बांधे थे.
बता दें, यह फिल्म उन 52 हजार हिंदुओं लड़कियों पर आधारित हैं, जिन्हें जबरन मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट कर आतंकी संगठन आईएसआईएस के पिटारे में शामिल किया गया था. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं : The Kerala Story : बंगाल में 'द केरल स्टोरी' बैन, इन तीन बेहद जरूरी सवालों पर आपने दिया ध्यान?