ETV Bharat / entertainment

'मेट्रो...इन दिनों' फिर हुई पोस्टपोन, जानें अब कब रिलीज होगी आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान की फिल्म - मेट्रो इन दिनों रिलीज डेट

Metro In Dino New Release Date: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान स्टारर 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. फिल्म पहले इसी साल 29 मार्च को रिलीज होने वाला था. आइए जानते हैं, फिल्म अब कब रिलीज होगी?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 4:27 PM IST

मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग बसु की आगामी निर्देशित फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों', जो पहले 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है और इस बार इसे छह महीने आगे बढ़ा दिया गया है. मेकर्स ने आज, 11 जनवरी को फिल्म की नई रिलीज डेट की एलान किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

टी-सीरीज ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए नए रिलीज के बारे में अपडेट साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेट्रो... इन दिनों को नई रिलीज डेट मिल गई है. दिल छू लेने वाली कहानियों का यह एंथॉलोजी अब 13 सितंबर 2024 को रिलीज होगा'.

आगामी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में दिखेंगे. इनके अलावा कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म बसु की 2007 की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो (2007) का सीक्वल है, जो मूल रूप से 8 दिसंबर, 2023 को स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 29 मार्च 2024 कर दिया गया. अब, एक बार फिर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है. वह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

'Metro... In Dinon' की रिलीज डेट Postponed, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी सारा अली-आदित्य रॉय की फिल्म

मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग बसु की आगामी निर्देशित फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों', जो पहले 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है और इस बार इसे छह महीने आगे बढ़ा दिया गया है. मेकर्स ने आज, 11 जनवरी को फिल्म की नई रिलीज डेट की एलान किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

टी-सीरीज ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए नए रिलीज के बारे में अपडेट साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेट्रो... इन दिनों को नई रिलीज डेट मिल गई है. दिल छू लेने वाली कहानियों का यह एंथॉलोजी अब 13 सितंबर 2024 को रिलीज होगा'.

आगामी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में दिखेंगे. इनके अलावा कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म बसु की 2007 की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो (2007) का सीक्वल है, जो मूल रूप से 8 दिसंबर, 2023 को स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 29 मार्च 2024 कर दिया गया. अब, एक बार फिर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है. वह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

'Metro... In Dinon' की रिलीज डेट Postponed, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी सारा अली-आदित्य रॉय की फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.