मुंबई: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों स्टार दो मुंबई एयरपोर्ट पर अलग-अलग स्पॉट किया गया था. वहीं, अब बॉलीवुड के रूमर्ड कपल को गोवा एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया है. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में वेकेशन के बाद, गोवा पर स्पॉट हुए आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का वीडियो एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में रूमर्ड कपल को एक साथ गोवा एयरपोर्ट पर कार से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने अपने चेहरे पर ब्लैक मास्क लगा रखा है. जहां आदित्य ने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट फुल स्लिव की टी-शर्ट पहन रखा था, वहीं अनन्या ने लाइट ब्लू डेनिम के साथ क्रीम कलर की टी-शर्ट को चुना. एलवी हैंडबैग के साथ उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था.
कुछ दिनों के पहले ही आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान दोनों अलग-अलग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अटकले लगाई जा रही थी कि दोनों अपने अगले वेकेशन के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं. आदित्य और अनन्या के लेटेस्ट वीडियो ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
वर्क फ्रंट
आदित्य रॉय कपूर को हाल ही में थ्रिलर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में देखा गया था, जिसे दर्शकों से काफी पसंद किया गया था. वहीं, अब आदित्य अनुराग बसु की आगामी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी के साथ दिखेंगे.
दूसरी ओर, अनन्या ने हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल 2' में स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखीं. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई है. वह अगली बार विक्रमादित्य मोटवानी की कंप्यूटर स्क्रीन फिल्म कंट्रोल और एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'खो गए हम कहा' में नजर आएंगी.