मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने स्पेन में एक रॉक कॉन्सर्ट में भाग लेने के बाद अपनी डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसी आर्कटिक मंकीज़ कॉन्सर्ट की तस्वीरें पोस्ट कीं. हालाकि उन्होंने अपनी या एक-दूसरे की तस्वीरें पोस्ट नहीं कीं.
अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'आर्कटिक मंकीज़ जैसा कुछ भी नहीं. मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा गाना.' उन्होंने तस्वीर में मैड्रिड स्पेन के जियो टैग का इस्तेमाल किया. आदित्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ठंडे नीले चेहरे वाले इमोजी और एक बंदर इमोजी के साथ कॉन्सर्ट की एक क्लिप साझा की.
![Aditya Roy Kapur and Ananya Panday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2023/18979459_img.jpg)
इसी बीच रूमर्ड कपल की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें अनन्या और आदित्य एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल तस्वीर में दोनों ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे हैं. अनन्या ने जहां ब्लू का ड्रेस कैरी किया हुआ है, वहीं आदित्य ने ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक हाफ ट्राउजर पहन रखा है. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.
कॉफी विद करण सीजन 7 में होस्ट करण जौहर ने पहली बार संकेत दिया था कि अनन्या और आदित्य एक साथ हैं. इसके बाद से दोनों को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया. कृति सेनन के दिवाली प्रोग्राम में भी दोनों एक साथ मौके पर पहुंचे थे. इसके अवाला दोनों को फीफा विश्व कप 2022 सेमीफाइनल और 'द नाइट मैनेजर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया था.
अभिनय की बात करें तो अनन्या विक्रमादित्य मोटवाने की साइबर क्राइम-थ्रिलर में नजर आएंगी. उनके पास फरहान अख्तर की 'खो गए हम कहां' 'ड्रीम गर्ल 2' और वेब-सीरीज 'कॉल मी बे' भी है. वहीं, आदित्य रॉय कपूर की लेटेस्ट रिलीज 'द नाइट मैनेजर, भाग 2' है. उनके पास अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' भी है.
(इनपुट-आईएएनएस)