ETV Bharat / entertainment

Adipurush Trailer : ट्रेलर के रिलीज होते ही छा गए कई डायलॉग, नहीं भूल पाएंगे राम-सीता के ये संवाद - आदिपुरुष

'आदिपुरुष' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में राघव की भूमिका निभाने वाले टॉलीवुड एक्टर 'प्रभास' को कई शानदार डायलॉग के साथ देखा जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 3:24 PM IST

मुंबई: 'आदिपुरुष' का ट्रेलर मंगलवार (9 मई 2023) को पांच भाषाओं में रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर मुंबई के पीवीआर जुहू में रिलीज किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत राम भक्त हनुमान और रामधुन के साथ हुई. ट्रेलर में प्रभु 'राघव' की भूमिका निभा रहे टॉलीवुड एक्टर प्रभास को दमदार डायलॉग के साथ देखा जा सकता है. तो एक नजर डालते हैं 'आदिपुरुष' के ट्रेलर के टॉप डायलॉग्स पर...

ट्रेलर में प्रभास का पहला डायलॉग सीता अपहरण के बाद राघव और लक्ष्मण संवाद के दौरान सुना जा सकता है. लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे सनी सिंह राघव से कहते हैं, 'क्या मर्यादा आपको भाभी मां के प्राणों से भी अति प्रिय है?' जिस पर राघव (प्रभास) कहते हैं, 'जानकी मेरे प्राण में बहसती है, और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर में प्रभास का अगला डायलॉग सबुरी सीन के दौरान सुनने को मिल सकता है, जहां सबुरी राघव से कहती हैं, 'बुढ़िया के पैरों के पास बैठना तुम्हें शोभा नहीं देता.' इस पर राघव कहते हैं, 'हम जन्म से नहीं कर्म से छोटे या बड़े होते हैं.' फिल्म में सीता की भूमिका कृति सेनन निभा रही हैं. ट्रेलर में सीता हनुमान से कहती हैं, 'राघव ने मुझे पाने के लिए शिव धनुष तोड़ा था, अब उन्हें रावण का घमंड तोड़ना होगा.'

ट्रेलर के आखिरी के सीन में 'राघव' को वानर सेना के साथ देखा जा सकता है. लंका पर आक्रमण के दौरान राघव अपनी सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कहते हैं, 'आज मेरे लिए मत लड़ना, उस दिन के लिए लड़ना जब इतिहास में तुम्हारा नाम पढ़कर सम्मान से सिर झुक जाएंगे. लड़ोगे, तो आगे बढ़ो और गाड़ दो अहंकार की छाती में विजय का भगवा ध्वज.'

बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष'16 जून 2023 को आईमैक्स और 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : Adipurush Trailer : राम भजन के साथ रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर

मुंबई: 'आदिपुरुष' का ट्रेलर मंगलवार (9 मई 2023) को पांच भाषाओं में रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर मुंबई के पीवीआर जुहू में रिलीज किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत राम भक्त हनुमान और रामधुन के साथ हुई. ट्रेलर में प्रभु 'राघव' की भूमिका निभा रहे टॉलीवुड एक्टर प्रभास को दमदार डायलॉग के साथ देखा जा सकता है. तो एक नजर डालते हैं 'आदिपुरुष' के ट्रेलर के टॉप डायलॉग्स पर...

ट्रेलर में प्रभास का पहला डायलॉग सीता अपहरण के बाद राघव और लक्ष्मण संवाद के दौरान सुना जा सकता है. लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे सनी सिंह राघव से कहते हैं, 'क्या मर्यादा आपको भाभी मां के प्राणों से भी अति प्रिय है?' जिस पर राघव (प्रभास) कहते हैं, 'जानकी मेरे प्राण में बहसती है, और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर में प्रभास का अगला डायलॉग सबुरी सीन के दौरान सुनने को मिल सकता है, जहां सबुरी राघव से कहती हैं, 'बुढ़िया के पैरों के पास बैठना तुम्हें शोभा नहीं देता.' इस पर राघव कहते हैं, 'हम जन्म से नहीं कर्म से छोटे या बड़े होते हैं.' फिल्म में सीता की भूमिका कृति सेनन निभा रही हैं. ट्रेलर में सीता हनुमान से कहती हैं, 'राघव ने मुझे पाने के लिए शिव धनुष तोड़ा था, अब उन्हें रावण का घमंड तोड़ना होगा.'

ट्रेलर के आखिरी के सीन में 'राघव' को वानर सेना के साथ देखा जा सकता है. लंका पर आक्रमण के दौरान राघव अपनी सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कहते हैं, 'आज मेरे लिए मत लड़ना, उस दिन के लिए लड़ना जब इतिहास में तुम्हारा नाम पढ़कर सम्मान से सिर झुक जाएंगे. लड़ोगे, तो आगे बढ़ो और गाड़ दो अहंकार की छाती में विजय का भगवा ध्वज.'

बता दें कि प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष'16 जून 2023 को आईमैक्स और 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : Adipurush Trailer : राम भजन के साथ रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.