मुंबई : विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' को बॉक्स ऑफिस पर खूब संघर्ष करना पड़ रहा है. चौतरफा विरोध झेल रही है फिल्म को रिलीज हुए 22 जून को एक हफ्ता हो चुका है. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और आज यानि 23 जून को अपनी रिलीज के 8वें दिन में चल रही हैं. हालांकि फिल्म ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन फिल्म की टिकट का दाम करने से मेकर्स को कोई फायदा नहीं मिला है. गौरतलब है कि फिल्म 22 और 23 जून को 150 रुपये के टिकट के स्पेशल ऑफर में दिखाई जा रही है. बावजूद इसके फिल्म को देखने को इक्का-दुक्का दर्शक ही थिएटर्स का रुख कर रहे हैं.
7वें दिन की कमाई
वहीं, आदिपुरुष की सातवें दिन की सामने आई अनुमानित कमाई को देख मेकर्स अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. फिल्म ने 22 जून को 150 रुपये का टिकट होने के बाद भी महज 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर 88 करोड़ रुपये बटोरे थे और अब सातवें दिन का कलेक्शन एक डिजिट में आ गया है.
इसी के साथ आदिपुरुष का घरेलू सिनेमाघरों पर सात दिनों का कुल कलेक्शन 260 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 410 करोड़ रुपये कमा लिए है. इधर, 23 जून को भी फिल्म 150 रुपये के स्पेशल दाम में दिखाई जा रही है. अपने दूसरे वीकेंड में आदिपुरुष क्या कोई करिश्मा कर पाएगी, क्या आदिपुरुष की बॉक्स ऑफिस पर नैया पार लगेगी फिल्म के खिलाफ तमाम विरोधों को देखने के बाद यह बात संभव नहीं लगती है.
ये भी पढ़ें : बदल गए ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग, लेकिन नहीं थम रहा विवाद, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ट्रोल