हैदराबाद : विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से दम निकल चुका है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें ले रही हैं. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और अब 5 जुलाई को अपनी रिलीज के 20वें दिन में चल रही है. फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने 19वें दिन भी निराशाजनक कमाई की है. आदिपुरुष के मेकर्स अब फिल्म से पूरी तरह से उम्मीद छोड़ चुके हैं. फिल्म की 19वें दिन की कमाई बताती है कि फिल्म इस वीकेंड तक दम तोड़ देगी और फिर कभी हिंदी सिनेमा में आदिपुरुष जैसी फिल्मे नहीं बनेगी.
ओम राउत के निर्देशन में बनीं साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने 19वें दिन कितने की कमाई की और फिल्म का कुल कलेक्शन कितने का हो गया है आइए जानते हैं.
आदिपुरुष की 19वें दिन की कमाई
88 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली फिल्म आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर इतनी जल्दी मटियामेट होगा, किसी ने सोचा तक नहीं था. फिल्म लोगों को किसी भी एंगल से ठीक नहीं लगी है. लोगों का कहना है कि यह फिल्म बिल्कुल चीप कॉपी है. अगर फिल्म के 19वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 50 लाख (अनुमानित) का बिजनेस किया है.
फिल्म की घरेलू सिनेमाघरों पर कमाई तकरीबन 285 करोड़ रु हो गई और वर्ल्डवाइ़ड 460 करोड़ के करीब है. 600 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म इंडिया में 300 करोड़ रुपये यानी अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा सकी है.