हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर विवादित फिल्म आदिपुरुष विरोध की भेंट चढ़ चुकी है. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और अब 4 जुलाई को अपनी रिलीज के 19वें दिन में चल रही है. इधर, आदिपुरुष का 18वें का कलेक्शन बताता है कि फिल्म अब सिनेमाघरों पर ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं हैं. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इसके घटिया वीएफएक्स और भद्दे डायलॉग की वजह से चारों ओर से नकारा जा चुका है. फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर भी अब कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. खैर, फिल्म का बंटाधार हो चुका है. आइए जानते हैं फिल्म ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये बटोरे हैं और फिल्म का कुल कलेक्शन कितने रुपये को हो गया है.
18वें दिन की कमाई ?
बता दें, आदिपुरुष ने सोमवार (3 जुलाई) को अपनी रिलीज के 18वें दिन महज 50 लाख (अनुमानित) कलेक्शन किया है. फिल्म का यह घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. फिल्म अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है. फिल्म ने इंडिया में कुल कमाई 286 करोड़ रुपये हो गई है. अब कहा जा रहा है कि फिल्म का थिएटर्स से जल्द ही पत्ता साफ होने वाला है. वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 460 करोड़ के अंदर है.
बता दें, फिल्म में प्रभास पर राम, कृति पर सीता, सनी सिंह पर लक्ष्मण, देवदत्त नागे पर हनुमान जी और सैफ अली खान पर रावण के किरदार का लुक बिल्कुल भी लोगों के पसंद नहीं आया है. फिल्म के विरोध करने की बहुत वजह है.