ETV Bharat / entertainment

Khufiya Premiere : लॉस एंजिल्स के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में होगा तब्बू की 'खुफिया' का प्रीमियर - इंडियन फिल्म फेस्टिवल

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू की फिल्म 'खुफिया' का प्रीमियर लॉस एंजिल्स के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Sep 15, 2023, 8:49 PM IST

मुंबई: तब्बू और अली फजल-स्टारर 'खुफिया' लॉस एंजिल्स के इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएलए) 2023 में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'खुफिया' वास्तविक जीवन की घटनाओं पर से प्रेरित है. फिल्म रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण द्वारा लिखी 'एस्केप टू नोव्हेयर', किताब पर बेस्ड है. फिल्म आईएफएफएलए के 21वें संस्करण की शुरुआत करेगी.

आईएफएफएलए में 24 फिल्मों (6 कथा) का प्रदर्शन होगा और इसमें 13 देशों और 14 भाषाओं में फीचर, 2 डॉक्यूमेंट्री फीचर, 16 शॉर्ट फिल्मे भी शामिल हैं. इसमें अतुल सभरवाल की बर्लिन का विश्व प्रीमियर और वरुण ग्रोवर की ड्रामा ऑल इंडियन रैंक का उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर, डोमिनिक संगमा की गारो भाषा की फिल्म रैप्चर और मलयालम फिल्म शामिल हैं. साथ ही आनंद एकार्शी द्वारा अट्टम (नाटक), देवाशीष मखीजा द्वारा लिखित जोराम का एलए प्रीमियर भी होगा.

फेस्टिवल के दौरान प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, संगीतकार और निर्माता विशाल भारद्वाज एक विशेष मास्टरक्लास की मेजबानी करते नजर आएंगे. भारद्वाज अपनी पुस्तक टू स्क्रीन ट्रांज़िशन पर भी चर्चा करेंगे. सपने में मिलती है (सत्या) और बीड़ी (ओमकारा) जैसी हिट फिल्मों के साथ फिल्मों के संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए भी सराहना की गई.

आईएफएफएलए में उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर करने वाली दो फिल्में डोमिनिक संगमा की डार्क कहानी रैप्चर और आनंद एकार्शी द्वारा अट्टम (द प्ले) हैं. आईएफएफएलए के पूर्व छात्र देवाशीष मखीजा द्वारा एक्शन से भरपूर जोरम का एलए में प्रीमियर हो रहा है. (अज्जी) में मनोज बाजपेयी, तनिष्ठा चटर्जी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्मिता तांबे हैं. फेस्टिवल 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Jawan Success Meet Watch: दीपिका पादुकोण संग 'चलेया' पर झूमे शाहरुख खान, देखिए 'जवान' की झलक

मुंबई: तब्बू और अली फजल-स्टारर 'खुफिया' लॉस एंजिल्स के इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएलए) 2023 में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'खुफिया' वास्तविक जीवन की घटनाओं पर से प्रेरित है. फिल्म रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण द्वारा लिखी 'एस्केप टू नोव्हेयर', किताब पर बेस्ड है. फिल्म आईएफएफएलए के 21वें संस्करण की शुरुआत करेगी.

आईएफएफएलए में 24 फिल्मों (6 कथा) का प्रदर्शन होगा और इसमें 13 देशों और 14 भाषाओं में फीचर, 2 डॉक्यूमेंट्री फीचर, 16 शॉर्ट फिल्मे भी शामिल हैं. इसमें अतुल सभरवाल की बर्लिन का विश्व प्रीमियर और वरुण ग्रोवर की ड्रामा ऑल इंडियन रैंक का उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर, डोमिनिक संगमा की गारो भाषा की फिल्म रैप्चर और मलयालम फिल्म शामिल हैं. साथ ही आनंद एकार्शी द्वारा अट्टम (नाटक), देवाशीष मखीजा द्वारा लिखित जोराम का एलए प्रीमियर भी होगा.

फेस्टिवल के दौरान प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, संगीतकार और निर्माता विशाल भारद्वाज एक विशेष मास्टरक्लास की मेजबानी करते नजर आएंगे. भारद्वाज अपनी पुस्तक टू स्क्रीन ट्रांज़िशन पर भी चर्चा करेंगे. सपने में मिलती है (सत्या) और बीड़ी (ओमकारा) जैसी हिट फिल्मों के साथ फिल्मों के संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए भी सराहना की गई.

आईएफएफएलए में उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर करने वाली दो फिल्में डोमिनिक संगमा की डार्क कहानी रैप्चर और आनंद एकार्शी द्वारा अट्टम (द प्ले) हैं. आईएफएफएलए के पूर्व छात्र देवाशीष मखीजा द्वारा एक्शन से भरपूर जोरम का एलए में प्रीमियर हो रहा है. (अज्जी) में मनोज बाजपेयी, तनिष्ठा चटर्जी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्मिता तांबे हैं. फेस्टिवल 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Jawan Success Meet Watch: दीपिका पादुकोण संग 'चलेया' पर झूमे शाहरुख खान, देखिए 'जवान' की झलक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.