मुंबई: रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' पिछले साल दिसंबर में रिलीज हो चुकी है. सीरीज को काफी तारीफ मिल रही है. इस बीच सीरीज में पुलिस की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बड़ा खुलासा किया है. रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने खुलासा किया कि उन्होंने सीरीज में सुनील शेट्टी की जगह ली है.
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर सीरीज को लेकर शिल्पा शेट्टी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह यह जानने के लिए बहुत उत्सुक थीं कि वह मेल एक्टर कौन है, जब मैंने रोहित शेट्टी से पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर यह शेट्टी नहीं तो दूसरे शेट्टी बेहतर. शिल्पा ने शेयर करते हुए आगे कहा कि फिल्म मेकर सुनील शेट्टी की ओर इशारा कर रहे थे. 'धड़कन' एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि तो अचानक देव (सुनील) से यह अंजलि (शिल्पा) हो गया होगा. उन्होंने आगे कहा कि और इसके लिए उनके पास कोई कारण रहा होगा.
सीरीज में पुलिस की रोल में नजर आ रहीं शिल्पा की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सीरीज में शिल्पा शेट्टी के साथ लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी हैं. वहीं, अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि इंडियन पुलिस फोर्स में भूमिका एक सीनियर पुलिस की है, जो कि स्ट्रिक्ट होने के साथ ही ईमानदार भी है.