मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन हो गया है. उन्होंने (Rajeeta Kochhar passed away) 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनकी भतीजी नुपुर ने दी है. जानकारी के अनुसार दिग्गज एक्ट्रेस की पेट में दर्द के साथ सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 23 दिसंबर (शुक्रवार) को उनका निधन हो गया.
बता दें कि रजिता कोचर ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'तंत्र' समेत कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया है.इसके साथ ही वह 'पिया का घर' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के निधन की वजह किडनी फेल होना बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की भतीजी नुपुर कमपानी ने एक समाचार संस्थान से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें 2021 के सितंबर महीने में ब्रेन स्ट्रोक आया था और इस वजह से वह पैरालिसिस से जूझ रही थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उनकी भतीजी ने आगे बताया कि इसके बाद भी वह रिकवर कर रही थीं. इसी बीच 20 दिसंबर (मंगलवार) को उन्हें सांस लेने में दिक्कत और पेट में दर्द होने की तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत और भी बिगड़ गई. उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 70 साल की उम्र में उनका रात के सवा 10 बजे निधन हो गया. एक्ट्रेस की फैमिली में उनके पति राजेश कोचर और एक बेटी है.
यह भी पढ़ें: Bibhash Chakraborty heart attack: दिग्गज एक्टर बिभाष चक्रवर्ती को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती