मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट रखती हैं. अब इस बीच एक्ट्रेस काम धाम का टेंशन छोड़ घर पर मजे करती नजर आ रही हैं. इस बीच जान्हवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन खुशी कपूर के साथ खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर की है. तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनका कैप्शन भी बता रहा है कि दोनों साथ में कितने मजे कर रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि फैंस अपने चहेते स्टार्स की लाइफस्टाइल और उनकी तस्वीरों को लेकर अक्सर एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में ये सितारे भी कम नहीं हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस को खींचने का काम करते रहते हैं. इसी क्रम में इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी ने तीन तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'होम'. जाह्नवी की तस्वीरों में सिस्टर लव साफ झलक रहा है. तस्वीरों में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर जहां पिंक क्लासिक लुक ज्वेलरी को पेयर कर बेहद खूबसूरत लग रही हैं,वहीं बहन खुशी कपूर भी रेड आउटफिट में कम नहीं लग रही हैं. दोनों का क्लासिक लुक सोशल मीडिया पर छा गया है.
आगे बता दें कि जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का आज (3 अप्रैल ) बर्थडे है. इस अवसर पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक साथ वाली तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. कैप्शन में जाह्नवी ने रेड हार्ट इमोजी भी छोड़ा है. वहीं, जाह्नवी की बहन खुशी ने भी अपने होने वाले जीजा शिखर पहाड़िया के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. इस मौके पर दोनों बहन शिखर के साथ आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची और भगवन का दर्शन पूजन कर मत्था टेका.
यह भी पढ़ें: Janhvi-Shikhar : जाह्नवी कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश कर रिश्ते पर लगाई मुहर!, हाथों में हाथ डाले दिखा कपल