ETV Bharat / entertainment

5-6 नहीं इतने घंटे लेट हुई रणवीर शौरी की फ्लाइट, एयरलाइन पर भड़के एक्टर बोले- मैंने आपा खो दिया...

Ranvir Shorey slams airline : एक्टर रणवीर शौरी एयरलाइन पर जमकर अपना गुस्सा उतारते नजर आए. एक्टर की फ्लाइट 10 घंटे लेट हो गई. नाराज एक्टर ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास उतारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 7:29 AM IST

मुंबई: मौसम की मार कहें या टेक्निकल दिक्कतें, लगातार फ्लाइट्स लेट होने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बाद अब एक्टर रणवीर शौरी का भी सोशल मीडिया पर गुस्से से भरा पोस्ट सामने आया है. लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक्टर ने आरोप लगाया कि इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही की वजह से फ्लाइट 10 घंटे लेट हो गई.

  • A rough account of what @IndiGo6E put us through yesterday:

    Our flight was scheduled for 2 PM. All 8 of us checked in 2 hours prior as stipulated, and only then were we informed that the flight is 3 hours late due to bad weather (fog). We were not intimated prior to reaching…

    — Ranvir Shorey (@RanvirShorey) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि एक्स पर पोस्ट शेयर कर रणवीर शौरी ने लिखा हमारी फ्लाइट दोपहर 2 बजे की थी. हम सभी 8 लोगों ने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले चेक इन किया और तभी हमें जानकारी दी गई कि खराब मौसम के कारण उड़ान 3 घंटे लेट है. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले हमें सूचित नहीं किया गया था फिर भी, हमने इस बात की शिकायत यह सोचकर नहीं कि की कभी-कभी ऐसा हो जाता है. फ्लाइट शाम 5 बजे के लिए निर्धारित थी. अब 3 घंटे से अधिक समय तक हवाई अड्डे पर चेक-इन करने के बाद 3 बजे हमें बताया गया कि अब फ्लाइट 3 घंटे बाद रात 8 बजे उड़ान भरेगी! यह हमें अजीब लगा.

एक्टर ने आगे कहा कि मेरे एक फ्रेंड ने हमारे विमान की रूट की जांच करने के लिए इंडिगो वेबसाइट देखी और इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जिस विमान को हमें उड़ान भरनी थी वह कोलकाता से आ रहा था, जिसमें कोहरे की कोई समस्या नहीं थी. जब हमने इंडिगो स्टाफ से जानकारी मांगी तो उन्होंने बस इतना कहा कि वेबसाइट ठीक से अपडेट नहीं की गई है और हमें कंफर्म किया गया कि फ्लाइट 8 बजे उड़ान भरेगी.

हमें रात 8 बजे बताया गया कि अब फ्लाइट 10 बजे के बाद उड़ान भरेगी! तभी मैंने अपना आपा खो दिया, क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि मैं अपने बच्चे के पास समय पर घर वापस नहीं पहुंच पाऊंगा! इसके बाद अब मैं उस कर्मचारी के पास पहुंचा जिसने मुझे कंफर्म किया था कि फ्लाइट समय से उड़ान भरेगी. उसने मुझे फोन पर बताया कि वह हवाईअड्डा छोड़ चुका है और अब एक अन्य स्टाफ सदस्य मुझसे निपटेगा. मुझे संभालने के लिए नियुक्त किए गए नए स्टाफ ने भी मुझे शांत करने के लिए हमेशा की तरह एयरलाइन की झूठ बोलने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि अब तक मैं पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहा था. हम अपने साथ हुए झूठ और देरी के लिए शिकायत दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें: ना पानी..ना टॉयलेट...एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स संग फंसी ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

मुंबई: मौसम की मार कहें या टेक्निकल दिक्कतें, लगातार फ्लाइट्स लेट होने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बाद अब एक्टर रणवीर शौरी का भी सोशल मीडिया पर गुस्से से भरा पोस्ट सामने आया है. लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक्टर ने आरोप लगाया कि इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही की वजह से फ्लाइट 10 घंटे लेट हो गई.

  • A rough account of what @IndiGo6E put us through yesterday:

    Our flight was scheduled for 2 PM. All 8 of us checked in 2 hours prior as stipulated, and only then were we informed that the flight is 3 hours late due to bad weather (fog). We were not intimated prior to reaching…

    — Ranvir Shorey (@RanvirShorey) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि एक्स पर पोस्ट शेयर कर रणवीर शौरी ने लिखा हमारी फ्लाइट दोपहर 2 बजे की थी. हम सभी 8 लोगों ने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले चेक इन किया और तभी हमें जानकारी दी गई कि खराब मौसम के कारण उड़ान 3 घंटे लेट है. एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले हमें सूचित नहीं किया गया था फिर भी, हमने इस बात की शिकायत यह सोचकर नहीं कि की कभी-कभी ऐसा हो जाता है. फ्लाइट शाम 5 बजे के लिए निर्धारित थी. अब 3 घंटे से अधिक समय तक हवाई अड्डे पर चेक-इन करने के बाद 3 बजे हमें बताया गया कि अब फ्लाइट 3 घंटे बाद रात 8 बजे उड़ान भरेगी! यह हमें अजीब लगा.

एक्टर ने आगे कहा कि मेरे एक फ्रेंड ने हमारे विमान की रूट की जांच करने के लिए इंडिगो वेबसाइट देखी और इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जिस विमान को हमें उड़ान भरनी थी वह कोलकाता से आ रहा था, जिसमें कोहरे की कोई समस्या नहीं थी. जब हमने इंडिगो स्टाफ से जानकारी मांगी तो उन्होंने बस इतना कहा कि वेबसाइट ठीक से अपडेट नहीं की गई है और हमें कंफर्म किया गया कि फ्लाइट 8 बजे उड़ान भरेगी.

हमें रात 8 बजे बताया गया कि अब फ्लाइट 10 बजे के बाद उड़ान भरेगी! तभी मैंने अपना आपा खो दिया, क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि मैं अपने बच्चे के पास समय पर घर वापस नहीं पहुंच पाऊंगा! इसके बाद अब मैं उस कर्मचारी के पास पहुंचा जिसने मुझे कंफर्म किया था कि फ्लाइट समय से उड़ान भरेगी. उसने मुझे फोन पर बताया कि वह हवाईअड्डा छोड़ चुका है और अब एक अन्य स्टाफ सदस्य मुझसे निपटेगा. मुझे संभालने के लिए नियुक्त किए गए नए स्टाफ ने भी मुझे शांत करने के लिए हमेशा की तरह एयरलाइन की झूठ बोलने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि अब तक मैं पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहा था. हम अपने साथ हुए झूठ और देरी के लिए शिकायत दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें: ना पानी..ना टॉयलेट...एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स संग फंसी ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.