हैदराबादः बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रचार में व्यस्त हैं. इसी क्रम में वह कॉमेडी 'द कपिल शर्मा' शो में पहुंचे. शो की तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है. शो में एक्टर के साथ फिल्म की एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी मौजूद रहीं. रणवीर सिंह ने कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा के साथ तस्वीरें शेयर की है.
इसके साथ ही एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट को 'प्रमोशन के दौरान हमेशा स्पीड में, जयेशभाई जोरदार' कैप्शन दिया. बता दें कि, दिव्यांग ठक्कर द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी हैं. फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">