मुंबई: यह सही है कि स्टार या सुपरस्टार्स के फैंस ही उन्हें आसमान पर पहुंचाते हैं और अपने चहेते स्टार को सुपरस्टार बनाते हैं. हालांकि कई बार ये समस्या बड़े स्तर पर बढ़ जाती है, जब फैंस अपनी पसंद की वजह से अपने स्टार को मुसीबत में डाल देते हैं. मशहूर एक्टर भुवन बाम हाल ही में एक फैंस की वजह से मुसीबत में फंस गए. दरअसल एक्टर हाल ही में नई दिल्ली स्थित एक रेस्तरां में गए थे. इस दौरान उनकी एक फीमेल फैन ने उन्हें पहचान लिया और उनसे मुलाकात की. इस दौरान वह खुशी के अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं, जिसके चलते कई तरह की अटकलें लगाई गईं.
इस पर भुवन ने कहा कि मैं हाल ही में नई दिल्ली गया था और कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में था. इस पर एक फैन को यह पता कि मैं अंदर हूं तो वह रेस्तरां के बाहर मेरा इंतजार करने लगी. एक्टर ने आगे बताया कि जैसे ही मैं बाहर आया, वह इतनी भावुक और उत्साहित थी कि वह रोने लगी. भीड़भाड़ वाले इलाके में यह सीन अजीब ही रंग ले लिया गया. कुछ राहगीरों ने इसे देखा और सोचा कि मैं उसे परेशान कर रहा हूं.
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी कि क्या कोई समस्या है. तब लड़की ने स्पष्ट किया कि वह उनकी फैन है. इसके बाद मैने चैन की सांस ली. तब तक मुझे लग रहा था कि मैं किसी बड़ी परेशानी में फंसने वाला हूं. लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि लोग महिला सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं. यूट्यूब कंटेंट-क्रिएटर से एक्टर बने भुवन ने 2023 में 'हाल ही में अपना ओटीटी डेब्यू किया है. बाद में वह 'रफ्ता रफ्ता' में नजर आए. (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: Kunal Kamra : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने IT नियमों के संशोधन को बॉम्बे HC में दी चुनौती, मिलेगा ये अधिकार