ETV Bharat / entertainment

Adipurush Trailer Release: टीजर से लेकर ट्रेलर तक, जानें कैसा रहा 'आदिपुरुष' का सफर

ओम राउत की निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग आदिपुरुष, प्रभास और कृति सेनन ट्रेंड करने लगा. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:00 PM IST

मुंबई : 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद ओम राउत एक और महाकाव्य 'आदिपुरुष' के साथ वापस आ गए हैं. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर का लॉन्च हो चुका है. 3 मिनट से अधिक टाइम के ट्रेलर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह और लंकेश के रूप में सैफ अली खान फिल्म में दिखाया गया है.

कब रिलीज हुआ था टीजर
फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद टीजर को सीजीआई के लिए भारी आलोचनाओं से गुजरना पड़ा. टीजर में लोगों को लंकेश का लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोग उसकी तुलना खिलजी से करने लगे. इतना ही नहीं, लंकेश के लुक को लेकर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान समेत 5 लोगों पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट में परिवारवाद दर्ज भी हुआ था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आज रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
तमाम विवादों का सामना करने के बाद मेकर्स ने फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई 2023 को जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के कास्ट में काफी इंप्रूव देखने को मिला. ट्रेलर के लॉन्चिग इवेंट में फिल्म की सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सेनन को बालों में गजरा और व्हाइट साड़ी में देखा गया.

यह भी पढ़ें : आदिपुरुष फिल्म को लेकर अभिनेता सैफ अली खान समेत 5 पर जौनपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज

आदिपुरुष के बारे में
ओम राउत की मैग्नम ओपस आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है. जबकि ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

'आदिपुरुष' की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित एक हिंदू पौराणिक फिल्म है. हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है. हिन्दी के साथ-साथ तेलुगु के अलावा फिल्म तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगा. फिल्म की बजट की बात करें तो यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. बता दें कि प्रभास, कृति सेनन स्टारर की यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है.

यह भी पढ़ें : Adipurush Trailer : राम भजन के साथ रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर

मुंबई : 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद ओम राउत एक और महाकाव्य 'आदिपुरुष' के साथ वापस आ गए हैं. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर का लॉन्च हो चुका है. 3 मिनट से अधिक टाइम के ट्रेलर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह और लंकेश के रूप में सैफ अली खान फिल्म में दिखाया गया है.

कब रिलीज हुआ था टीजर
फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद टीजर को सीजीआई के लिए भारी आलोचनाओं से गुजरना पड़ा. टीजर में लोगों को लंकेश का लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोग उसकी तुलना खिलजी से करने लगे. इतना ही नहीं, लंकेश के लुक को लेकर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान समेत 5 लोगों पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट में परिवारवाद दर्ज भी हुआ था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आज रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
तमाम विवादों का सामना करने के बाद मेकर्स ने फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई 2023 को जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के कास्ट में काफी इंप्रूव देखने को मिला. ट्रेलर के लॉन्चिग इवेंट में फिल्म की सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सेनन को बालों में गजरा और व्हाइट साड़ी में देखा गया.

यह भी पढ़ें : आदिपुरुष फिल्म को लेकर अभिनेता सैफ अली खान समेत 5 पर जौनपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज

आदिपुरुष के बारे में
ओम राउत की मैग्नम ओपस आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है. जबकि ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

'आदिपुरुष' की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित एक हिंदू पौराणिक फिल्म है. हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है. हिन्दी के साथ-साथ तेलुगु के अलावा फिल्म तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगा. फिल्म की बजट की बात करें तो यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. बता दें कि प्रभास, कृति सेनन स्टारर की यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है.

यह भी पढ़ें : Adipurush Trailer : राम भजन के साथ रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.