मुंबई: आर बाल्की की आगामी फिल्म 'घूमर' को मेलबर्न में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल IFFM 2023 में दिखाया गया, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, शबाना आजमी, अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2023 की शानदार शुरुआत हुई. जिसमें आर बाल्की की 'घूमर' देखी गई, जहां एक्ट्रेस शबाना आजमी, अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और अंगद बेदी शामिल हुए. 'घूमर' का ट्रेलर देखने के बाद फैंस बड़े पर्दे पर दिल दहला देने वाली कहानी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. घूमर की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. इस फिल्म में अभिषेक एक क्रिकेट कोच और सैयामी क्रिकेट प्लेयर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रही हैं.
अभिषेक ने की अपनी खुशी जाहिर
आईएफएफएम में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिलने पर अभिषेक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं हमारी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए इस मंच का आभारी हूं. 'घूमर' लंबे समय से बाल्की का सपना रहा है, मुझे नहीं लगता कि जिस खेल को आप इतनी शिद्दत से पसंद करते हैं, उसे समर्पित फिल्म बनाकर वापस लौटाने का कोई और बेहतर तरीका है'.सितारों से सजे इस फेस्टिवल में कई सितारे कार्तिक आर्यन, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर, अनुराग कश्यप, राजश्री देशपांडे, अपारशक्ति खुराना, विक्रमादित्य मोटवाने शामिल हुए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आर बाल्की की 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अभिषेक और सैयामी के अलावा शबाना आजमी, अंगद बेदी और महानायक अमिताभ बच्चन भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.