ETV Bharat / entertainment

'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' से बुरी खबर लेकर घर लौटे अभिषेक बच्चन, खुद बताया पूरा किस्सा - अभिषेक बच्चन इमोशनल नोट

अभिषेक बच्चन 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' से एक दुखद खबर के साथ घर लौटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक होते हुए पूरा किस्सा बताया है.

'कांस फिल्म फेस्टिवल
'कांस फिल्म फेस्टिवल
author img

By

Published : May 23, 2022, 11:19 AM IST

Updated : May 23, 2022, 11:25 AM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के घर से बुरी खबर आई है. दरअसल, अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन संग हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से लौटे हैं. कपल गया तो खुशी-खुशी था, लेकिन जब लौटा तो एक दुखद खबर के साथ. बता दें, अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनके कपड़े बनाने वाले मशहूर सूट स्टाइलिस्ट अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया है.

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह बुरी खबर सुनाते हुए लिखा है, 'एक बुरी खबर के साथ घर लौटा हूं, फिल्मी दुनिया के एक अच्छे अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया, मैं उन्हें अक्की अंकल के नाम से बुलाता था, जहां तक मुझे याद है, उन्होंने मेरे पिता के कॉस्ट्यूम्स और उनके अधिकतर सूट बनाए थे, साथ ही कई फिल्मों में उन्होंने मेरे लिए भी कॉस्ट्यूम बनाए थे, उन्होंने पर्सनली एक बच्चे के रूप में मेरा पहला सूट, जो मेरे पास अभी भी है, काटा और उसे सिला भी था, जिसे मैंने फिल्म 'रिफ्यूजी' के प्रीमियर में पहना था, अगर आपके कॉस्ट्यूम और सूट Kachins और Gabana ने बनाए होते, तो आप स्टार बनकर उभरते, यही उनका प्रभाव और प्रतिष्ठा थी'.

अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा, 'अगर वह पर्सनली आपका सूट काटते हैं, तो वह आपसे सच्चा प्यार करते हैं, उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि 'सूट काटना सिर्फ सिलाई नहीं होती है, यह एक इमोशन भी है, जब तुम मेरे सूट पहनते हो, तो हर टांका प्यार से बनाता हूं, और वो मेरे आशीर्वाद से भरा होता है, मेरे लिए वह दुनिया के सबसे अच्छा सूट बनाने वाले शख्स थे, अक्की अंकल, आपने मेरे लिए जो सूट बनाया है, आज रात मैं उसमें से एक पहनूंगा और धन्य महसूस करूंगा! आत्मा को शांति मिले'.

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जो उस सूट की है, जिसे दिवंगत कॉस्ट्यूम डिजाइनर अकबर ने बनाया था, इस पर इंग्लिश में अकबर का नाम भी लिखा हुआ है.

वहीं, अमिताभ बच्चन, करण जौहर और श्वेता नंदा समेत कई सेलेब्स ने अकबर शाहपुरवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बता दें, अभिषेक बच्चन कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या संग पहुंचे हैं.

ये भी पढे़ं : कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में 'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या का जलवा, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के घर से बुरी खबर आई है. दरअसल, अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन संग हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से लौटे हैं. कपल गया तो खुशी-खुशी था, लेकिन जब लौटा तो एक दुखद खबर के साथ. बता दें, अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनके कपड़े बनाने वाले मशहूर सूट स्टाइलिस्ट अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया है.

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह बुरी खबर सुनाते हुए लिखा है, 'एक बुरी खबर के साथ घर लौटा हूं, फिल्मी दुनिया के एक अच्छे अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया, मैं उन्हें अक्की अंकल के नाम से बुलाता था, जहां तक मुझे याद है, उन्होंने मेरे पिता के कॉस्ट्यूम्स और उनके अधिकतर सूट बनाए थे, साथ ही कई फिल्मों में उन्होंने मेरे लिए भी कॉस्ट्यूम बनाए थे, उन्होंने पर्सनली एक बच्चे के रूप में मेरा पहला सूट, जो मेरे पास अभी भी है, काटा और उसे सिला भी था, जिसे मैंने फिल्म 'रिफ्यूजी' के प्रीमियर में पहना था, अगर आपके कॉस्ट्यूम और सूट Kachins और Gabana ने बनाए होते, तो आप स्टार बनकर उभरते, यही उनका प्रभाव और प्रतिष्ठा थी'.

अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा, 'अगर वह पर्सनली आपका सूट काटते हैं, तो वह आपसे सच्चा प्यार करते हैं, उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि 'सूट काटना सिर्फ सिलाई नहीं होती है, यह एक इमोशन भी है, जब तुम मेरे सूट पहनते हो, तो हर टांका प्यार से बनाता हूं, और वो मेरे आशीर्वाद से भरा होता है, मेरे लिए वह दुनिया के सबसे अच्छा सूट बनाने वाले शख्स थे, अक्की अंकल, आपने मेरे लिए जो सूट बनाया है, आज रात मैं उसमें से एक पहनूंगा और धन्य महसूस करूंगा! आत्मा को शांति मिले'.

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जो उस सूट की है, जिसे दिवंगत कॉस्ट्यूम डिजाइनर अकबर ने बनाया था, इस पर इंग्लिश में अकबर का नाम भी लिखा हुआ है.

वहीं, अमिताभ बच्चन, करण जौहर और श्वेता नंदा समेत कई सेलेब्स ने अकबर शाहपुरवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

बता दें, अभिषेक बच्चन कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या संग पहुंचे हैं.

ये भी पढे़ं : कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में 'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या का जलवा, देखें तस्वीरें

Last Updated : May 23, 2022, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.