ETV Bharat / entertainment

राघव-परिणीति की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी - Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा कल शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. ऐसे में इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को आप सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी के साथ उदयपुर पहुंचे.

Parineeti Raghav Wedding
Parineeti Raghav Wedding
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 1:18 PM IST

शादी में शामिल होने के लिए पत्नी संग उदयपुर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह

उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा रविवार को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेक सिटी में आयोजित इस शाही शादी में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को आप सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे, जहां डबोक एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. संजय सिंह का यहां राजस्थानी और पंजाबी परंपरा से ढोल नगाड़े बाजकर स्वागत किया गया.

मौके पर मीडिया से रुबरु हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि राघव और परिणीति अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. ऐसे में दोनों को हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं. उनका वैवाहिक जीवन सफल और खुशहाल और जीवन की नई पारी उनको ऊंचाइयों तक लेकर जाए.

मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी

इसे भी पढ़ें - Parineeti-Raghav Wedding : 'रागनीति' की शादी में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा!, सामने आई ये बड़ी वजह

राजस्थानी आव भगत देख कर झूम पड़े मेहमान - शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए मेहमानों का एयरपोर्ट पर पंजाबी और राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. ऐसे में मेहमान भी इस आव भगत देकर खुद को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ नाचने दिखे. बताया गया कि दोपहर 12 बजे से इनर कोर्ट यार्ड में मेहमानों के लिए शाही भोज का आयोजन किया गया है.

मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी
मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी

साथ ही दोपहर से शाम तक सियासी वीवीआईपी मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप सांसद अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. 90 के दशक की तरह पार्टी में अमरूद के बगीचे, लीला पैलेस में शादी के दिन से पहले शाम की थीम है. मेहमानों को थिरकाने के लिए 90 के दशक के खास गानों की लिस्ट तैयार की गई है. इसकी शुरुआत शाम सात बजे से होगी.

मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी : राघव-परिणीति की शादी उदयपुर में. मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी. परिणीति और प्रियंका चोपड़ा की बुआ पहुंचीं उदयपुर. बुआ कामिनी चोपड़ा अपने पति के साथ पहुंचीं शादी में शरीक होने. राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बिजनेसमैन अशोक मित्तल, राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी भी पहुंचे.

शादी में शामिल होने के लिए पत्नी संग उदयपुर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह

उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा रविवार को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेक सिटी में आयोजित इस शाही शादी में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को आप सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे, जहां डबोक एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. संजय सिंह का यहां राजस्थानी और पंजाबी परंपरा से ढोल नगाड़े बाजकर स्वागत किया गया.

मौके पर मीडिया से रुबरु हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि राघव और परिणीति अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. ऐसे में दोनों को हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं. उनका वैवाहिक जीवन सफल और खुशहाल और जीवन की नई पारी उनको ऊंचाइयों तक लेकर जाए.

मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी

इसे भी पढ़ें - Parineeti-Raghav Wedding : 'रागनीति' की शादी में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा!, सामने आई ये बड़ी वजह

राजस्थानी आव भगत देख कर झूम पड़े मेहमान - शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए मेहमानों का एयरपोर्ट पर पंजाबी और राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. ऐसे में मेहमान भी इस आव भगत देकर खुद को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ नाचने दिखे. बताया गया कि दोपहर 12 बजे से इनर कोर्ट यार्ड में मेहमानों के लिए शाही भोज का आयोजन किया गया है.

मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी
मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी

साथ ही दोपहर से शाम तक सियासी वीवीआईपी मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप सांसद अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. 90 के दशक की तरह पार्टी में अमरूद के बगीचे, लीला पैलेस में शादी के दिन से पहले शाम की थीम है. मेहमानों को थिरकाने के लिए 90 के दशक के खास गानों की लिस्ट तैयार की गई है. इसकी शुरुआत शाम सात बजे से होगी.

मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी : राघव-परिणीति की शादी उदयपुर में. मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी. परिणीति और प्रियंका चोपड़ा की बुआ पहुंचीं उदयपुर. बुआ कामिनी चोपड़ा अपने पति के साथ पहुंचीं शादी में शरीक होने. राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बिजनेसमैन अशोक मित्तल, राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी भी पहुंचे.

Last Updated : Sep 23, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.