मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रहे हैं. आमिर खान ने बहुत पहले ही बता दिया था कि उनके बेटे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. अब इस स्टार किड्स को लेकर बॉलीवुड से बड़ी खबर आ रही है. जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर तमिल फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में रोमांस करते नजर आएंगे.
इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करने जा रहे हैं, जिन्होंने आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में बनाई हैं. अब यही डायरेक्टर आमिर खान के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं.
बता दें, तमिल में इस फिल्म को एक्टर और डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन ने बनाया था. लव टुडे (तमिल) साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो सिनेमाघरों में 100 दिन तक लगातार चली थी. 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म की प्रोड्यूसर अर्चना कलावती ने एक ट्विटर में इसके हिंदी रीमेक का एलान किया था.
दिल दहला देगी फिल्म की कहानी
तमिल फिल्म 'लव टुडे' की कहानी सच्चा प्यार करने वाले एक कपल की कहानी है. वहीं, जब लड़की के पिता को इसे बारे में पता चलता है तो वो दोनों के सामने एक ऐसा चैलेंज रखता है, जिसे वह स्वीकार तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में जो होता है, उस पर यकीन कर पाना किसी भी नौजवान के लिए मुश्किल हो सकता है. दरअसल, लड़की का पिता दोनों के प्यार को परखने के लिए वह एक-दूजे को अपने फोन चेक करने के लिए कहता है.
यह प्रेमी जोड़ा जैसे ही एक-दूजे का फोन खंगालता है तो ऐसा तहलका, ऐसी तबाही और ऐसा तूफान आता है, जिस पर विश्वास करना असंभव है. अब दोनों के फोन में ऐसा क्या मिलता है, जिससे यह बनी-बनाई जोड़ी पल भर में अलग होने लगती है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : Aamir and Fatima : अफेयर की खबरों के बीच फातिमा संग आमिर खान ने खेला ये खेल, वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स