हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. पहला तो है कि उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जो इस साल रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. आमिर की इस फिल्म का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल मुकाबल के दौरान लॉन्च होने वाला है. इस बात का एलान आमिर खान खुद कर चुके हैं. इस बास आमिर के चर्चा में आने की वजह में ना तो उनकी कोई फिल्म है और ना कोई प्रोजेक्ट. दरअसल, इस बार आमिर खान अपने फैंस के बीच गोलगप्पे खाते दिखे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही आमिर खान के फैंस इस वीडियो में एक्टर के अंदाज को पंसद कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आमिर हल्के पिंक रंग की शर्ट और व्हाइट टी-शर्ट में दिख रहे हैं. उनके आस-पास फैंस की भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है. फैंस के बीच आमिर खान गोलगप्पों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
वहीं, वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि एक्टर एक गोल गप्पा खाने में काफी वक्त ले रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में 'चांदनी चौक नहीं पर जुहू की पानी पुरी' लिखा हुआ है. इस वीडियो पर फैंस के लाइक और कमेंट्स की बौछार हो रही है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने आमिर के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'इतनी देर में तो मैं 10 खा लूं'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर कब आ रहा है'. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'आमिर खान रियल लेजेंड हैं'.
बता दें, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक बार फिर उनके साथ करीना कपूर खान देखने को मिलेंगी. इससे पहले इस जोड़ी ने फिल्म थ्री इडियट्स से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
ये भी पढे़ं : 'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक, देखें