ETV Bharat / entertainment

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का दूसरा गाना 'मैं की करां' रिलीज - बॉलीवुड ताजा खबर

एक्टर आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का इंतजार कर रहे दर्शकों और म्यूजिक लवर्स के लिए दूसरा ट्रैक 'मैं की करां' रिलीज किया. इससे पहले 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला गाना 'कहानी' लॉन्च किया गया था.

etv bharat
मैं की करां
author img

By

Published : May 12, 2022, 4:49 PM IST

मुंबईः मशहूर गायक सोनू निगम के गायन और अमिताभ भट्टाचार्य के गीतों के साथ, आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का एक और गीत 'मैं की करां' रिलीज हो गया है. उस्ताद प्रीतम द्वारा लिखे गए गाने में सादगी भरी है. अभिनेता-निर्माता आमिर खान और सिंगर सोनू निगम ने रेड एफएम पर 'मैं की करां' गाना लॉन्च किया. इसके साथ ही उन्होंने 'मैं की करां' के बारे में विस्तार से बात की.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सोनू निगम ने कहा कि 'जब प्रीतम ने मुझसे गाने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने मुझे बताया कि आमिर खान चाहते थे कि मैं इस गाने को गाऊं, लिहाजा मैंने गाया है. आमिर के लिए गाए सभी गानें सुपरहिट थे और उन्हें दर्शकों का पूरा प्यार भी मिला. मेरा मानना ​​है कि 'मैं की करां' गाना भी हमारी बेहतरीन गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के गानों का वीडियो जारी नहीं करने का ऑप्शन चुना है. बल्कि केवल ऑडियो जारी किया है.

यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम को कहा BYE, जानें किस एक्ट्रेस के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

बता दें कि अभिनेता-निर्माता आमिर खान ने न केवल बड़े पैमाने पर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए फिल्म के संगीत को सेंटर पर रखने का फैसला किया, बल्कि दर्शकों को दृश्यों और उनके वास्तविक सार में बिना मिलावट के इन ट्रैक का आनंद लेने की अनुमति दी. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा बनाई गई है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(आईएएनएस)

मुंबईः मशहूर गायक सोनू निगम के गायन और अमिताभ भट्टाचार्य के गीतों के साथ, आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का एक और गीत 'मैं की करां' रिलीज हो गया है. उस्ताद प्रीतम द्वारा लिखे गए गाने में सादगी भरी है. अभिनेता-निर्माता आमिर खान और सिंगर सोनू निगम ने रेड एफएम पर 'मैं की करां' गाना लॉन्च किया. इसके साथ ही उन्होंने 'मैं की करां' के बारे में विस्तार से बात की.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सोनू निगम ने कहा कि 'जब प्रीतम ने मुझसे गाने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने मुझे बताया कि आमिर खान चाहते थे कि मैं इस गाने को गाऊं, लिहाजा मैंने गाया है. आमिर के लिए गाए सभी गानें सुपरहिट थे और उन्हें दर्शकों का पूरा प्यार भी मिला. मेरा मानना ​​है कि 'मैं की करां' गाना भी हमारी बेहतरीन गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के गानों का वीडियो जारी नहीं करने का ऑप्शन चुना है. बल्कि केवल ऑडियो जारी किया है.

यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम को कहा BYE, जानें किस एक्ट्रेस के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

बता दें कि अभिनेता-निर्माता आमिर खान ने न केवल बड़े पैमाने पर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए फिल्म के संगीत को सेंटर पर रखने का फैसला किया, बल्कि दर्शकों को दृश्यों और उनके वास्तविक सार में बिना मिलावट के इन ट्रैक का आनंद लेने की अनुमति दी. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा बनाई गई है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.