ETV Bharat / entertainment

Ritesh Sidhwani: इस पॉपुलर प्रोड्यूसर के 50वें बर्थडे पर लगा सितारों का मेला, आमिर, रणवीर, करण समेत दिखे ये सेलेब्स

Ritesh Sidhwani : बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी के 50वें बर्थडे पर बीती रात सितारों का मेला लगा रहा. इस पार्टी में आमिर खान, रणवीर सिंह और करण जौहर समेत इन सितारों ने अपना जलवा बिखेरा.

Ritesh Sidhwani
बॉलीवुड
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:17 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी 19 अगस्त को 50 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर रितेश ने बॉलीवुड स्टार्स के शानदार पार्टी रखी, जिसमें आमिर खान, रणवीर सिंह और करण जौहर समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की. रितेश के बर्थडे बैश की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यहां पार्टी में रातभर सितारों का मेला लगा. रितेश फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट के मालिक हैं और उन्होंने डॉन, डॉन 2, फुकरे, फुकरे रिटर्न्स और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा समेत कई दर्जनों फिल्मों प्रोड्यूस की हैं.

सबसे पहले बात करें तो आमिर खान की. रितेश बर्थडे बैश में आमिर खान अपने ही स्टाइल में पहुंचे थे. आमिर खान ने जींस पर काली टी-शर्ट और उस पर पिंक रंग की शर्ट पहनी थी. वहीं, पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर और सेलेब्स फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ऑल ब्लैक लुक में पार्टी में आए थे. वहीं, डॉन 3 के डॉन रणवीर सिंह को व्हाइट शर्ट और मस्टर्ड पैंट में देखा गया. वहीं, बॉलीवुड का क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी स्टार वाइफ कियारा आडवाणी के संग पार्टी में पहुंचे थे.

पार्टी में अन्य स्टार्स

चंकी पांडे अपनी बेटी अनन्या पांडे संग पहुंचे थे. संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर संग दिखे. एक्टर समीर सोनी वाइफ नीलम कोठारी के साथ आए थे.करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा भी पार्टी में शामिल हुईं. वहीं, बच्चन परिवार से श्वेता बच्चन अपने दोनों बच्चे अगस्त्य और नव्या नंदा को लेकर पहुंची थी. वहीं, साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन को भी इस पार्टी में बोल्ड लुक में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : KBC 15: जूनियन बच्चन ने खोला राज, बताया- मूवी नाइट के दौरान Bachchan Family में होता है क्या?

हैदराबाद : बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी 19 अगस्त को 50 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर रितेश ने बॉलीवुड स्टार्स के शानदार पार्टी रखी, जिसमें आमिर खान, रणवीर सिंह और करण जौहर समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की. रितेश के बर्थडे बैश की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यहां पार्टी में रातभर सितारों का मेला लगा. रितेश फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट के मालिक हैं और उन्होंने डॉन, डॉन 2, फुकरे, फुकरे रिटर्न्स और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा समेत कई दर्जनों फिल्मों प्रोड्यूस की हैं.

सबसे पहले बात करें तो आमिर खान की. रितेश बर्थडे बैश में आमिर खान अपने ही स्टाइल में पहुंचे थे. आमिर खान ने जींस पर काली टी-शर्ट और उस पर पिंक रंग की शर्ट पहनी थी. वहीं, पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर और सेलेब्स फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ऑल ब्लैक लुक में पार्टी में आए थे. वहीं, डॉन 3 के डॉन रणवीर सिंह को व्हाइट शर्ट और मस्टर्ड पैंट में देखा गया. वहीं, बॉलीवुड का क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी स्टार वाइफ कियारा आडवाणी के संग पार्टी में पहुंचे थे.

पार्टी में अन्य स्टार्स

चंकी पांडे अपनी बेटी अनन्या पांडे संग पहुंचे थे. संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर संग दिखे. एक्टर समीर सोनी वाइफ नीलम कोठारी के साथ आए थे.करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा भी पार्टी में शामिल हुईं. वहीं, बच्चन परिवार से श्वेता बच्चन अपने दोनों बच्चे अगस्त्य और नव्या नंदा को लेकर पहुंची थी. वहीं, साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन को भी इस पार्टी में बोल्ड लुक में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : KBC 15: जूनियन बच्चन ने खोला राज, बताया- मूवी नाइट के दौरान Bachchan Family में होता है क्या?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.