मुंबई: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और 'जवान' को सिनेमाघरों में देखने पहुंच रहे हैं. शाहरुख की फिल्म फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है, इसीलिए शाहरुख की फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में फैंस ने आधी रात को लाइन लगाकर टिकट बुकिंग कराई है.
गर्लफ्रेंड्स के लिए पूरा ऑडिटोरियम करवाया बुक
शाहरुख की फिल्म का क्रेज इतना है कि फैंस आधी रात तक लाइनों में खड़े होकर टिकट बुक करवा रहे हैं, कुछ लोग पोस्टर्स के साथ थिएटर के बाहर शाहरुख के नाम के नारेबाजी कर रहे हैं तो कुछ पूरा का पूरा थिएटर बुक करवा रहे हैं. वहीं एक फैन ऐसा भी है जो जिसने शाहरुख की 'जवान' देखने के लिए पूरे शो की बुकिंग करवा ली है.
-
Imagine King SRK calling you bhai. Most of you can't relate. 🥰#Jawan pic.twitter.com/q988Dd5pD1
— Vedant rathore. (@holdandbold) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Imagine King SRK calling you bhai. Most of you can't relate. 🥰#Jawan pic.twitter.com/q988Dd5pD1
— Vedant rathore. (@holdandbold) September 3, 2023Imagine King SRK calling you bhai. Most of you can't relate. 🥰#Jawan pic.twitter.com/q988Dd5pD1
— Vedant rathore. (@holdandbold) September 3, 2023
शाहरुख के इस फैन ने अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स के लिए एक पूरे शो की टिकट बुक करवाई है. इस फैन ने SRK को ट्वीट कर लिखा, 'मैंने जवान के लिए पूरा ऑडिटोरियम बुक करवाया है जिसमें मैं अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाउंगा. वहीं शाहरुख खान ने इसका फनी तरीके से जवाब दिया है उन्होंने इस फैन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,'वाह भाई तेरी तो जवानी फूट-फूट कर निकल रही है.. ऐश कर'.
'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई है और एडवांस बुकिंग के साथ ही यह और भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि जैसे कलाकार हैं.