हैदराबाद : फिल्म '72 हूरें' अपने लॉन्च से ही विवादों में है और आज 28 जून को फिल्म का खौफनाक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म काले आतंकवाद से पर्दा उठाती है और ट्रेलर में भी यही देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की पूरी कहानी आतंकवादी पर लिखी गई है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी बनाकर मासूमों की जान लेने के लिए समाज में छोड़ दिया जाता है. 72 हूरें के ट्रेलर के मुताबिक आतंकवादी मानते हैं कि जो लोग अपनी जान की कुर्बानी देकर लोगों की जान लेते हैं, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
बता दें, बीती 27 जून को सीबीएफसी (सेंसर बोर्ड) ने फिल्म का ट्रेलर के विवादित मानकर पहले इसे रिजेक्ट कर दिया था. वहीं, मेकर्स ने अब सेंसर बोर्ड के खिलाफ जाकर ट्रेलर को 28 जून को लॉन्च कर दिया है. इस फिल्म को सह-निर्माता अशोक पंडित हैं जो सेंसर बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ हैं. इस फिल्म को दो नेशनल अवार्ड विनर संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है.
ट्रेलर पर क्या है विवाद ?
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने यह कहते हुए ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया था कि इसमें दर्शकों की संवेनाओं को ध्यान में नहीं रखा गया और यह विचलित करने वाला है. इसलिए इस फिल्म के ट्रेलर हरी झंडी नहीं दी थी. इधर, अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड पर बरसते हुए बड़े आरोप मढ़े हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में एक्टर पवन मल्होत्रा (हाकीम अली) और आमिर बशीर (बिलाल अहमद) बतौर आतंकवादी के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म 72 हूरें आगामी 7 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी, बंगाली, असमी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, कश्मीरी और भोजपुरी में रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं : 72 Hoorain Teaser: 72 'हूरें' का टीजर OUT, 'द केरल स्टोरी' के बाद संजय पूरन की फिल्म करेगी आतंकवाद का पर्दाफाश