नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म और सांस्कृतिक समारोहों में से एक 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) 20 नवंबर से गोवा में शुरू होने वाला है. इस इवेंट में 10 दिनों की अवधि में 270 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कार्यक्रम की घोषणा की.
अनुराग ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया, 'भारत में बनी फिल्में देश के कोने-कोने तक पहुंच चुकी हैं और अब दुनिया के सुदूर कोनों तक पहुंच रही हैं.' उन्होंने कहा कि भारत का मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर पांचवें सबसे बड़े बाजार के रूप में शुमार होने वाली ताकत है और पिछले तीन सालों में 20 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि के साथ हर साल बढ़ रहा है.
-
Renowned Hollywood actor #MichaelDouglas to be conferred with prestigious Satyajit Ray Excellence in Film Lifetime Award at 54th International Film Festival to be held in Goa: @ianuragthakur#IFFI #54IFFI @IFFIGoa @MIB_India @Murugan_MoS @Anurag_Office @PIB_India pic.twitter.com/rMGh7Zfr2x
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Renowned Hollywood actor #MichaelDouglas to be conferred with prestigious Satyajit Ray Excellence in Film Lifetime Award at 54th International Film Festival to be held in Goa: @ianuragthakur#IFFI #54IFFI @IFFIGoa @MIB_India @Murugan_MoS @Anurag_Office @PIB_India pic.twitter.com/rMGh7Zfr2x
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 6, 2023Renowned Hollywood actor #MichaelDouglas to be conferred with prestigious Satyajit Ray Excellence in Film Lifetime Award at 54th International Film Festival to be held in Goa: @ianuragthakur#IFFI #54IFFI @IFFIGoa @MIB_India @Murugan_MoS @Anurag_Office @PIB_India pic.twitter.com/rMGh7Zfr2x
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 6, 2023
फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली शुरुआती फिल्म यूके थ्रिलर, 'कैचिंग डस्ट' होगी, और यह कार्यक्रम 2023 अमेरिकी जीवनी खेल ड्रामा 'द फेदरवेट' के साथ समाप्त होगा. केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, 'प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्टर्स और मेकर्स तथा विश्व सिनेमा के चमकते सितारे माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.' डगलस अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कैथरीन जेटा जोन्स के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वीकार करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे.
ठाकुर ने कहा कि आईएफएफआई के इंटरनेशनल सेक्शन में फिल्मों की संख्या में तीन गुना वृद्धि देखी गई है और यह आईएफएफआई के लिए इंटरनेशनल फिल्म इंडस्ट्री के आकर्षण का प्रदर्शन है. महोत्सव के दौरान चार स्थानों पर 270 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.
इंटरनेशनल सेक्शन में 198 फिल्में प्रदर्शित होंगी, जो फेस्टिवल के 53वें एडिशन से 18 अधिक हैं. इसमें 13 विश्व प्रीमियर, 18 इंटरनेशनल प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर होंगे.
इस साल IFFI को 105 देशों से रिकॉर्ड संख्या में 2926 एंट्रीज मिले हैं,जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक इंटरनेशनल सब्मिशन है.