ETV Bharat / entertainment

Pathaan Show Increased : फर्स्ट डे-फर्स्ट शो पर 'पठान' का तूफान देख बढ़ाए गए शो, अब 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी फिल्म - पठान रिलीज

Pathaan Show Increased : 'पठान' सिनेमाघरों पर आंधी, तूफान और सुनामी सब लेकर आया है. दर्शक फिल्म को देख खूब एक्साइटेड हो रहे हैं और थिएटर्स पर भीड़ का अद्भूत नजारा देख फिल्म की स्क्रीन्स काउंट को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Pathaan Show Increase
पठान
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:49 PM IST

मुंबई : जैसा सोचा था...वही हुआ...बॉलीवुड बॉयकॉट करने वालों को लगता था कि बॉलीवुड का 'बादशाह' 'मर' गया, लेकिन नहीं ये 'बादशाह' अब फिल्मी पर्दे पर 'पठान' बनकर लौटा है.. और वो भी जिंदा. जी हां, शाहरुख खान ने 'पठान' से देश और दुनिया में तूफान ला दिया है. 25 जनवरी को फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर्स पर फिल्म और इसके दर्शकों की ऐसी आंधी आई है कि फिल्म की स्क्रीन्स काउंट को बढ़ाना पढ़ रहा है. अब 'पठान' भारत समेत 100 से ज्यादा देशों की 8 हजार स्क्रीन्स पर चल रही है.

  • UNPRECEDENTED: ‘PATHAAN’ SHOWS INCREASED, SCREEN COUNT ALL-TIME HIGHEST [HINDI]… #Pathaan has taken #BO by storm… 300 shows increased by exhibitors right after first show.

    Total screen count now is 8,000 screens *worldwide*… #India: 5,500 screens, #Overseas: 2,500 screens. pic.twitter.com/Q1Vhamoumm

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किंग खान का सॉलिड कमबैक

माहौल में यह बदलाव उस वक्त आया है, जब 'पठान' ने अपने फर्स्ट डे फर्स्ट शो से तहलका मचा दिया है. दर्शकों ने फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है और थिएटर्स के अंदर और बाहर दिवाली जैसा माहौल है. दर्शक थिएटर्स के बार जमकर पटाखे जला रहे हैं और 4 साल बाद शाहरुख के कमबैक का दिल खोलकर से स्वागत कर रहे हैं.

'पठान' का तूफान देख लेना पड़ा ये फैसला

बता दें, पठान के लिए दर्शकों का ऐसा जबरदस्त प्यार देख Exhibitors Right ने फैसला लिया है कि फिल्म अब भारत में 5500 और ओवरसीज में 2500 स्क्रीन्स यानि वर्ल्डवाइड कुल 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी. बता दें, देश में पठान के 300 स्क्रीन्स काउंट बढ़ाए गये हैं. शाहरुख खान ने 'पठान' से साबित कर दिया की किंग खान अभी जिंदा है.

ओपनिंग डे पर 'पठान' करेगी इतनी कमाई

वहीं, पठान के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये कहीं नहीं गए. अगर ऐसा हुआ तो 'पठान' साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है.

सलमान खान के कैमियो ने खड़े किए रोंगटे

इधर, सोशल मीडिया पर फिल्म 'पठान' से लीक हुए सलमान खान के फुल ऑफ एक्शन पैक्ड कैमियो ने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा हाई कर दिया है और दर्शक शाहरुख के साथ-साथ सलमान खान को देखने के लिए थिएटर्स की ओर दौड़ हैं. अब देखना यह है कि यह 'पठान' अपने दोस्त 'टाइगर' के साथ मिलकर वीकेंड तक और कितने तूफान लाएगा.

ये भी पढे़ं : Salman khan Cameo Leak from Pathaan : 'पठान' को बचाने आसमान से उतरा 'टाइगर', सलमान का धांसू Cameo Leak, यहां देखें

मुंबई : जैसा सोचा था...वही हुआ...बॉलीवुड बॉयकॉट करने वालों को लगता था कि बॉलीवुड का 'बादशाह' 'मर' गया, लेकिन नहीं ये 'बादशाह' अब फिल्मी पर्दे पर 'पठान' बनकर लौटा है.. और वो भी जिंदा. जी हां, शाहरुख खान ने 'पठान' से देश और दुनिया में तूफान ला दिया है. 25 जनवरी को फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर्स पर फिल्म और इसके दर्शकों की ऐसी आंधी आई है कि फिल्म की स्क्रीन्स काउंट को बढ़ाना पढ़ रहा है. अब 'पठान' भारत समेत 100 से ज्यादा देशों की 8 हजार स्क्रीन्स पर चल रही है.

  • UNPRECEDENTED: ‘PATHAAN’ SHOWS INCREASED, SCREEN COUNT ALL-TIME HIGHEST [HINDI]… #Pathaan has taken #BO by storm… 300 shows increased by exhibitors right after first show.

    Total screen count now is 8,000 screens *worldwide*… #India: 5,500 screens, #Overseas: 2,500 screens. pic.twitter.com/Q1Vhamoumm

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किंग खान का सॉलिड कमबैक

माहौल में यह बदलाव उस वक्त आया है, जब 'पठान' ने अपने फर्स्ट डे फर्स्ट शो से तहलका मचा दिया है. दर्शकों ने फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है और थिएटर्स के अंदर और बाहर दिवाली जैसा माहौल है. दर्शक थिएटर्स के बार जमकर पटाखे जला रहे हैं और 4 साल बाद शाहरुख के कमबैक का दिल खोलकर से स्वागत कर रहे हैं.

'पठान' का तूफान देख लेना पड़ा ये फैसला

बता दें, पठान के लिए दर्शकों का ऐसा जबरदस्त प्यार देख Exhibitors Right ने फैसला लिया है कि फिल्म अब भारत में 5500 और ओवरसीज में 2500 स्क्रीन्स यानि वर्ल्डवाइड कुल 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी. बता दें, देश में पठान के 300 स्क्रीन्स काउंट बढ़ाए गये हैं. शाहरुख खान ने 'पठान' से साबित कर दिया की किंग खान अभी जिंदा है.

ओपनिंग डे पर 'पठान' करेगी इतनी कमाई

वहीं, पठान के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये कहीं नहीं गए. अगर ऐसा हुआ तो 'पठान' साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है.

सलमान खान के कैमियो ने खड़े किए रोंगटे

इधर, सोशल मीडिया पर फिल्म 'पठान' से लीक हुए सलमान खान के फुल ऑफ एक्शन पैक्ड कैमियो ने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा हाई कर दिया है और दर्शक शाहरुख के साथ-साथ सलमान खान को देखने के लिए थिएटर्स की ओर दौड़ हैं. अब देखना यह है कि यह 'पठान' अपने दोस्त 'टाइगर' के साथ मिलकर वीकेंड तक और कितने तूफान लाएगा.

ये भी पढे़ं : Salman khan Cameo Leak from Pathaan : 'पठान' को बचाने आसमान से उतरा 'टाइगर', सलमान का धांसू Cameo Leak, यहां देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.