मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बार चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सलमान को सरकार से मिली वाई प्लस सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. एक्टर के पनवेल स्थित फार्महाउस से दो लोगों को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों आरोपियों ने स्टार के फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की. दरअसल, जब सिक्योरिटी गार्ड ने इन दोनों घुसपैठियों को रोका तो इन्होंने तार काटकर फार्म हाउस में घुसने की जबरन कोशिश की. वहीं, सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. यह घटना बीती 4 जनवरी की बताई जा रही है.
बता दें, सलमान खान को लेकर सरकार ने इसलिए वाई प्लस सिक्योरिटी दी हुई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सुपरस्टार को बार-बार जाने से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, सलमान खान के फार्स हाउस पकड़े गए इन दोनों आरोपियों की बात करें तो इनकी सुरक्षाकर्मियों से काफी बहस हुई. इसके बाद सिक्योरिटी ने मैनेजर को बुलाया. वहीं, इन दोनों ने खुद को सलमा खान का फैन बताया, लेकिन इन दोनों पर पुलिस को भरोसा इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि इनके पास से बरामद आधार कार्ड जाली हैं.
कौन हैं ये दोनों आरोपी?
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों के नाम अजेश कुमार और गुरुसेवर सिंह है. एक राजस्थान तो दूसरा पंजाब से बताया जा रहा है. हालांकि इसकी अभी जांच चल रही है. सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
इन दोनों आरोपियों पर फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल करने के चलते आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी, धारा 448 ट्रैस पासिंग, धारा 456 ठगी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के पास से कोई हथियार और आधार कार्ड को छोड़कर किसी भी तरह की आपत्तिजनक चीजें बरामद नहीं हुई है.