मुंबई: विक्रांत मैसी की फिल्म 12th Fail शुक्रवार को कंगना रनौत की एरियल एक्शन फिल्म 'तेजस' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती अनुमान के अनुसार 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर ₹1 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की. फिल्म ने शुक्रवार को 9.09 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी और 6.5 प्रतिशत कन्नड़ ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं फेल सभी भाषाओं में दूसरे दिन भारत में 1.75 करोड़ की नेट कमाई कर सकती है. जिसके बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹ 2.75 करोड़ रूपये हो जाएगा. '12वीं फेल' अनुराग पाठक के उपन्यास आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की यात्रा पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य किरदार में हैं. इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. फिल्म के रिव्यू में 12वीं फेल विक्रांत मैसी की बेहतरीन परफॉर्मेंस बताई गई है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, 'फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा के बारे में नहीं है, बल्कि फिल्म मुख्य रूप से जीवन को फिर से शुरू करने और उसके संघर्ष के बारे में बात करती है. आम धारणा यह है कि अगर कोई अपनी स्कूली शिक्षा में फेल होगा तो वह जीवन में भी फेल होगा. मैं इससे सहमत नहीं हूं. हां, शिक्षा बेहतर जीवन का प्रवेश द्वार है लेकिन केवल शैक्षणिक सफलता सफलता नहीं है. यदि आप असफल हो गए हैं तो आप फिर से शुरू कर सकते हैं और फिर भी अपने सपने को हासिल कर सकते हैं.'
फिल्म के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, 'आज के समय में, मैं आशा की एक कहानी, कभी हार न मानने की कहानी बताना चाहता था. 12वीं फेल यह सब और उससे भी ज्यादा है. मैं हंसा, रोया, साथ में गाया, और इस फिल्म को बनाने में मजा आया. मुझे सच में विश्वास है कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी तो इसे खूब प्यार मिलेगा'. 12वीं फेल में विक्रांत मैसी, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू ने काम किया है.