जयपुर: जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा डिशेज परोसे जाएंगे. मेनू में इटालियन, चाइनीज, अमेरिकन, साउथ इंडियन, मैक्सिकन, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती डिशेज शामिल हैं. वहीं, मिठाईयों में जैसलमेर के घोटवन लड्डू शामिल होंगे.
मिठाई में शामिल होगा जैसलमेर का घोटवन लड्डू
पंजाबी लड़के सिद्धार्थ ने पंजाब और दिल्ली से आए अपने मेहमानों का खास ख्याल रखा है और उनके लिए मसालेदार खाने का इंतजाम किया है. शादी में 50 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे, जिनमें 500 वेटर्स अपने ड्रेस कोड में होंगे. हर एक अतिथि की देखभाल की जिम्मेदारी प्रत्येक वेटर को दी गई है. हर स्टॉल पर दो से तीन डिशेज रखे जाएंगे. इसके अलावा, नाश्ते और दोपहर के खाने के मेनू में कई डिशेज हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बहन की शादी में जमकर थिरकेंगे मिशाल
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली शादी के मौके पर कियारा के भाई मिशाल अपनी बहन और जीजा के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे. इस मौके के लिए मिशाल ने खास गाना तैयार किया है. वह पेशे से रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. मिशाल ने अपना पहला ट्रैक 'नो माई नेम' नवंबर 2022 में रिलीज किया था. इस इवेंट में शाहिद कपूर और करण जौहर की परफॉर्मेंस भी होगी. दोनों के 'देवदास' के गाने 'डोला रे डोला' पर डांस करने की संभावना है, क्योंकि इस बात का जिक्र दोनों ने 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें: Siddharth Kiara Wedding : दूल्हे पक्ष के मेहमानों की संख्या, जानें शादी में कौन-कौन पहुंचे हैं