मुंबई : अमेरिकन सिंगर, प्रोड्यूसर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन सेलेना मेरी गोमेज ने सोशल मीडिया की दुनिया में इतिहास रच दिया है. सेलेना दुनिया की पहली ऐसी ही महिला बन गई हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा 400 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. हाल ही में सेलेना ने यह रिकॉर्ड कायम किया है. इस कड़ी में उन्होंने अमेरिका की बड़ी-बड़ी सोशल मीडिया वुमन पर्सनैलिटी और एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, भारत की ओर से ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी उनसे बहुत पीछे हैं. अब इतने बड़े अचीवमेंट पर सिंगर सेलेना का शानदार रिएक्शन आया है और एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सेलेना सभी फैंस को लगाना चाहती हैं गले
सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस उपलब्धि के बाद एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह अपने फैंस संग दिख रही हैं. फैंस संग ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर सेलेना ने कैप्शन में लिखा है, 'काश मैं अपने सभी 400 मिलियन फैंस को गले लगा सकती'. जानकर हैरानी होगी कि सेलेना के इस पोस्ट को उनके 1 करोड़, 32 लाख, 36 हजार, 604 फैंस ने लाइक किया है, जिसमें इंडियन सेलेब्रिटिज भी शामिल हैं. अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन वुमन सेलेब्स को छोड़ा पीछे
बता दें, सेलेना से पहले सबसे ज्यादा फैंस फॉलोइंग का खिताब अमेरिकन पर्सनैलिटी और मॉडल काइली जेनर के पास था. काइली को फिलहाल इंस्टाग्राम पर 382 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. वहीं, सेलेना को फॉलो करने वाले फैंस का आंकड़ा 400 मिलियन क्रॉस कर चुका है. वहीं, सेलेना और काइली के बाद 29 साल की अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रैंडे (361M) और फिर किम कार्दिशियन (349M) का नाम हैं. वहीं, प्रियंका चोपड़ा को सेलेब्स में सबसे ज्यादा 85.7 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं.
ये भी पढे़ं : Katrina Kaif on Instagram : कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर हुए 70M फैंस, यहां देखें TOP 10 मोस्ट फॉलोअर्स एक्ट्रेस List